मुंबई: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी उन्हें एक मेल के ज़रिए भेजी गई है. ईमेल में बलकौर सिंह और उनके परिवार को लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर का नाम नहीं लेने कि हिदायत दी गई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जो धमकी भरा ईमेल आया है, उसमें अभिनेता सलमान खान का भी नाम है. इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान को एक पत्र मिला था, जिसमें सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
राजस्थान से आया ईमेल
कहा जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिलने की जानकारी पुलिस को है. जानकारी के मुताबिक धमकी भरा इमेल राजस्थान से भेजा गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी चुप है. पुलिस धमकी की बात से न इंकार किया है और न ही इसकी पुष्टि की है.
पिछले साल भी मिली थी धमकी
ये पहली बार नहीं है जब मूसेवाला के पिता को धमकी मिली हो. पिछले साल सितंबर में भी ईमेल के ज़रिए ही इसी तरह की धमकी मिली थी. तब भी कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया के बारे में कुछ भी कहा तो जान से मार देंगे. तब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. हालांकि बलकौर सिंह ने हर धमकी के बाद कहा है कि वो डरने वाले नहीं हैं.
आपको बता दें कि पिछले साल 29 मई को पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला को रास्ते में ही गोली मार दी गई थी. मूसेवाला अपने दोस्त के साथ जीप में सवार होकर गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में उन पर कई लोगों ने घेर कर गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी, जिसमें मूसेवाला की मौत हो गई थी.