हमीरपुर
सामान्य प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का लिया जायजा
हमीरपुर। लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर सामान्य प्रेक्षक ने गल्ला मंडी सुमेरपुर पहुंचकर स्ट्रांग रूम सहित मतगणना स्थलों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को कस्बे की गल्ला मंडी में लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। सोमवार को शाम करीब 7 बजे सामान्य प्रेक्षक ने मतगणना स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को देखकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक डा. दीक्षा शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।