उत्तर प्रदेशहमीरपुर

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- गर्मी निकालने की बात करते थे बाबा, अब उनके कार्यकर्ता हो गए ठंडे

यूपी के हमीरपुर जिले की राठ और हमीरपुर सदर विधानसभा में सपा प्रत्यासियो के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वर्तमान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया. उन्होंने यह कहा कि बाबा ने कहा था गर्मी निकाल देंगे लेकिन पहले और दूसरे चरण की वोटिंग के बाद उनके कार्यकर्ता खुद ठंडे पड़ गए हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार बनते ही गरीबों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. इसी बात से योगी आदित्यनाथ को करंट लग रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि खाद की बोरियो में चोरी हो रही है. बोरी में 5 किलो खाद कम निकल रही है.

सीएम योगी पर अखिलेश का तंज

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुये कहा कि बाबा सुबह उठते हैं, अपने आप का चेहरा शीशे में देखकर गुंडे माफिया की बात करते हैं, लेकिन अब बाबा के चेहरे पर 12 बज गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बाबा पैदल हो गए हैं, बीजेपी ने अपने उपमुख्यमंत्री को स्टूल में बैठा दिया है. उन्होंने कहा, “भाजपा के लोग प्रचार कर रहे हैं कि समाजवादी लोग 12 बजे उठते हैं. जब से बुंदेलखंड के लोगों ने फैसला लिया है कि इतिहास रचेंगे तब से भाजपा के लोगों को नींद नहीं आ रही है. इनके चेहरों पर 12 बजे या न बजे लेकिन जब आप वोट डालोगे तब आप इनके 12 बजा देना.” अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा का जो प्रिय जानवर है (सांड) ,उनकी वजह से एक्सीडेंट होते हैं और लोगों की जान जाती है. लेकिन अगर उनकी सरकार आएगी तो गाय या सांड से अगर किसी की मौत होगी या हुई होगी उसके परिजनों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

बुंदेलखंड में भी उतरेंगे सड़को पर प्लेन

वहीं उन्होंने हमीरपुर के लोगो को लुभाने के लिए यह भी कहा कि नेशनल हाइवे 34 में रोजाना एक्सीडेंट होते है अगर उनकी सरकार आएगी तो इसे 6 लेन भी बनाया जा सकता है, जिस पर प्लेन भी उतर सकते हैं, जैसा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में हो रहा है.

बेरोजगरों को मिलेगा रोजगार

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि इस सरकार ने सिर्फ लोगों को बेरोजगार किया गया. सपा की सरकार बनते ही 11 लाख सरकारी नौकरीयां लोगों को दी जाएंगी. उन पदों को भरा जाएगा जो बीजेपी सरकार ने अभी तक नहीं भरी है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button