अन्य

अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर में दो व्यवसायी युवकों की दर्दनाक मौत

पीएम के बाद देर शाम घर वापस आया शव परिजनों में मचा कोहराम 

अब्दुल हासिम संवाददाता
सदभावना  का प्रतीक  मानिकपुर प्रतापगढ़। अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर में सड़क के किनारे खड़े दो व्यवसायी युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लेकर आक्रोशित भीड़ से जान बचाई। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, जो पीएम के बाद देर शाम घर वापस आने पर शव का अंतिम दाह संस्कार मानिकपुर राजघाट पर कर दिया गया है।

मानिकपुर नगर व थाना क्षेत्र के काछी पट्टी निवासी संजय मौर्य 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल मौर्य मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालाकांकर का बीएससी कृषि अंतिम वर्ष का छात्र तथा टाइल्स का व्यवसायी था। टाउन एरिया ऑफिस के बगल में दुकान चलाता था। जबकि उसका एक भाई मुंदीपुर में टाइल्स की दुकान चलाता है। एक वर्ष पूर्व पिता छेदीलाल का निधन हो गया था। दूसरा मृतक व्यवसायी मानिकपुर थाना क्षेत्र के बडेरा गांव निवासी आकाश सोनी 22 वर्ष पुत्र अमृतलाल सोनी मानिकपुर कस्बा में कपड़े का कारोबारी था। आकाश सोनी की नगर क्षेत्र में दो दुकान है। एक दुकान बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने बर्मा मार्केट में सोनी क्लॉथ स्टोर के नाम से है। जहां पर पिता अमृतलाल सोनी तथा दूसरी दुकान उसी के कुछ दूर पर बालाजी गारमेंट्स के नाम से दुकान का संचालन मृतक आकाश सोनी करता था। दोनों मृतक आपस में गहरे दोस्त थे। सोमवार की देर शाम अपनी-अपनी दुकान बंद करके रात लगभग 9:00 अपने-अपने घर जाने के पहले अलीगंज चौराहे के पास सड़क के किनारे बाइक के सहारे खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार 20 टायरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों युवक सड़क पर हवा में उछाल कर फुटबॉल की तरह से सड़क पर गिर पड़े। बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर गिरने से दोनों युवकों का सिर फट गया। टक्कर मारते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिससे ट्रेलर का इंजन पीछे मुड़कर पलटते पलटते बच गया, अन्यथा कई लोग और चपेट में आ जाते। चौराहे पर मौजूद पुलिस के जवानों ने दौड़कर देखा कि दोनों का बेहोशी की हालत में रक्तस्राव हो रहा है। उधर चालक को आक्रोशित भीड़ से बचाने के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। अन्यथा भीड़ उसे पीट-पीट कर मार डालती। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले गई। जहां से तत्काल मरणासन्न अवस्था में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर कर दिया गया। दोनों घायल युवकों को ले जाते समय रास्ते में प्रयागराज अस्पताल पहुंचने के पहले ही सांसे थम गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मंगलवार सांयकाल पोस्टमार्टम से लौटने के बाद एक शव का मानिकपुर गंगा के पावन तट राजघाट पर देर शाम भारी जन समुदाय के बीच अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया। दोनों व्यवसायियों की मौत पर मंगलवार को मानिकपुर मार्केट पूरी तरह से शोक में बंद रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button