बसंत लाल गौतम बने बसपा के जिला महासचिव समर्थक खुशी से झूमे
अजयपाण्डेय
सदभावना संवाददाता प्रतापगढ़।बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में पार्टी ने अपने सक्रिय कार्यकर्ता व पार्टी के जुझारू नेता को मुख्य जोन इंचार्ज प्रयागराज मंडल के आदेश पर बसंत लाल राव को जिला महासचिव बनाया गया है ,यह जानकारी जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम एडवोकेट ने दी जिलाध्यक्ष गौतम ने कहा कि बहन माया कुमारी मायावती सदैव अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान व यथोचित स्थान देते हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के सबसे पुराने सक्रिय कार्यकर्ता मान्यवर कांशीराम के जमाने से पार्टी के1984 से आज तक विभिन्न पदों पर सेक्टर प्रमुख से लेकर विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, जिला सचिव, के पद पर रहकर पार्टी को बहुत बड़ा योगदान दिया है। बसंत लाल राव जी पार्टी के हर कार्यक्रमों में बढ़चढ कर सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं। उनकी सक्रियता को देखते हुए इन्हें बड़ी जिम्मेदारी पार्टी ने दी है। इनसे अपेक्षा है, कि पार्टी के उत्तरोत्तर विकास में अपनी माहिती भूमिका अदा करेंगे। और बहन कुमारी मायावती जी के मिशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे ।
फोन पर हुई वार्ता के क्रम में बसंत लाल राव ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी वह दायित्व दिया है उसकी इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए जिला अध्यक्ष भाई सुशील गौतम के निर्देशन में बहन कुमारी मायावती जी के मिशन को आगे बढ़ाते हुए पार्टी को मजबूत व सक्रिय करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।