अन्य

भा.रा.पत्रकार महासंघ ग्रामीण पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन-मथुरा प्रसाद धुरिया

तहसील इकाई कुंडा का दिसंबर के अंत में नई कार्य कारणी का होगा चुनाव-डॉ विजय यादव

सदभावना का प्रतीक समाचार
रवींद्र दुबे
कुंडा-प्रतापगढ़। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ग्रामीण पत्रकारों का देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जो पत्रकारों के हितो के लिए अनवरत संघर्षरत है। संगठन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया व मंडलीय अध्यक्ष अजय पांडे ने कुंडा बंगला में आयोजित तहसील इकाई कुंडा की आयोजित वार्षिक बैठक के दौरान अपने-अपने संबोधन में उक्त उद्गार व्यक्त कर रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता व संचालन करते हुए संगठन के तहसील प्रभारी डॉक्टर विजय यादव ने संगठन की रूपरेखा व एजेंडा प्रस्तुत किया। जिस पर आम सहमति से निर्णय लिया गया कि सभी पुराने सदस्य 20 दिसंबर तक अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करा लें। जिससे दिसंबर के अंत तक नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया जा सके। सभी सदस्यों ने कुंडा तहसील इकाई को सशक्त बनाने का संकल्प लेते हुए यह भी निर्णय लिया कि प्रदेश में सबसे मजबूत संगठन कुंडा तहसील इकाई को बनाया जाएगा। आम बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है, कि संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सदस्यों को राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश तथा नियमावली का पालन करना होगा। इस मौके पर सर्व श्री पन्नालाल गुप्ता, अब्दुल हाशिम, वसंत कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार पांडे, अजय यादव, रामराज शुक्ला, सुरेश कुमार पांडे, देवी शरण मिश्रा उर्फ संगम मिश्रा, शाहबाज खान, उमाशंकर, अजय मिश्रा, मोहम्मद जाकिर, रामबरन, रवीद्र दुबे, अरशद खान, संदीप साहू, दिनेश पाल, अरविंद जायसवाल, मनोज पटेल समेत अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे।
रगण।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button