बिहार ब्लाक के सचिवों/कर्मचारियों ने ब्लॉक परिसर में काली पट्टी बांधकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे।
बीडीओ के दुर्व्यवहार से आहत होकर किया कार्य बहिष्कार
31 जुलाई23।सदभावना संवाददाता बाघराय प्रतापगढ़।विकास खंड अधिकारी बिहार अस्वनी सोनकर के दुर्व्यवहार से आहत होकर बिहार ब्लाक के सचिवों/कर्मचारियों ने ब्लॉक परिसर में काली पट्टी बांधकर 31 जुलाई से प्रातः 10बजे से सायं 05 बजे तककार्य बहिष्कार कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। उक्त कर्मचारियों के धरने पर बैठने के बाद पूरे ब्लॉक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल दिखा। वही ग्राम पंचायतों के कार्य भी बाधित दिखे जबकि परिसर के कार्यालय में खंड विकास अधिकारी अश्विनी सोनकर मौजूद रहकर ग्राम प्रधानों के भुगतान को अंतिम रूप देते दिखे। सुबह10 बजे से धरने पर बैठे कर्मचारियों के पास कोई भी सक्षम अधिकारी उनकी बातों को सुनने के लिए नहीं आया और ना ही खंड विकास अधिकारी ही एक बार कर्मचारियों को मनाने का प्रयास किया ।वही ग्राम प्रधानों के लिए रात दिन मेहनत करने वाले उक्त कर्मचारियों के लिए एक बार भी कोई ग्राम प्रधान उनके आंसू पोछने नहीं आया। जबकि इनके धरने के समर्थन में ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति/तकनीकी सहायकों/सफाई कर्मचारियों ने भी पूर्ण समर्थन का ऐलान किया और अन्य ब्लॉक मुख्यालयों पर भी सचिवों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर बिहार के खंड विकास अधिकारी को हटाए जाने की मांग की है ।
बता दे कि बिहार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अश्वनी सुनकर किसी न किसी भी विषय को लेकर आए दिन विवादों में बने रहते हैं और इनका विवादों से अच्छे नाता भी है। ग्राम पंचायत सचिवो ने जिलाधिकारी /जिला विकास अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया है, कि हम लोग पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं और विषम परिस्थितियों में भी ग्राम पंचायतों में कार्य को अंतिम रूप देते हैं। जबकि इसके इतर खंड विकास अधिकारी द्वारा हम लोगों का किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जाता है इसके विपरीत कर्मचारियों से दुर्व्यवहार अभद्रता इनके लिए सामान्य सी बात हो गई है यहां तक की हमारे साथियों का किन्हीं न किन्हीं कारणों से वेतन भुगतान भी
प्रतिमाह अवरुद्ध कर दिया जाता है। हम लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान करने के लिए रात में भी समीक्षा बैठक के नाम पर बुलाकर बारी बारी से अभद्रता की जाती है। वीडियो से ब्लॉक परिसर में ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर श्रीमती गीता देवी ने गत दिनों मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ से शिकायत कर चुकी हैं। यही नहीं खंड विकास अधिकार आऐ दिन कर्मचारियों का आर्थिक व मानसिक शोषण करते हुए दुर्व्यवहार करते हैं। उक्त के संदर्भ में जब तक खंड विकास अधिकारी को हटाया नहीं जाता है हम लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे और कार्य को नहीं करेंगे कर्मचारियों के समर्थन में ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति प्रतापगढ़ के अध्यक्ष सुनील प्रभाकर नेभी कहा है कि कि विकासखंड बिहारके सचिवों का धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार का निर्णय उचित है। और हम लोग पूरे जिले में उक्त खंड विकास अधिकारी के खिलाफ खुला मोर्चा खोलकर आर पार की लडाई लड़ूंगा। उस के संदर्भ में सचिवों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञाप न दिया है। हमारे संवाददाता ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव से दूरभाष पर वार्ता किया तो जिलाधिकारी ने बताया कि मामला गंभीर है। उक्त प्रकरण संज्ञान में आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। लेकिन धरना प्रदर्शन से विकास कार्य प्रभावित नही होना चाहिए। प्रकरणगम्भीर है मैं दिखवाता हूँ। धरने में, अखिलेश कुमार सरोज दीपेंद्र सिंह आलोक यादव अजय कुमार प्रजापति सुधीर कुमार सोनू अभिषेक सिंह अभिजीत यादव दुर्गेश यादव निर्भय प्रताप सिंह अविनाश सिंह पटेल, दिनेश चंद सोनकर अनुराग यादव, गीता देवी,प्रदीप कुमार,धीरेन्द्र ओझा, सन्तोष कुमार, अरबिंद कुमार, संदीप यादव, विपिन कुमार, राम आसरे, आदि रहे।