अशफाक अहमद की हर पहल एक मिशाल बन गयी है
मतेंद्र कीर्ति संवाददाता सदभावना समाचार
मानधाता प्रतापगढ़। ब्लाक प्रमुख चुनाव के बाद बारिश का मौसम आ गया बारिश तेज थी गरीब मजदूर के जर्जर कच्चे मकान ढह रहे थे उस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने पीड़ित परिवार के करीब पहुंचकर यथासंभव मदद की अशफाक अहमद की यह पहल एक मिशाल बन गयी, अक्सर यह देखा गया है कि कुर्सी मिलने के बाद अधिकांश लोग कार्यालय से बाहर निकलना कम कर देते है लेकिन ब्लाक प्रमुख चुनाव के बाद गांव गांव घूम कर लोगो से जन संपर्क कर जनता की समस्या को सुना समझा और सुलझाने की यथासंभव कोशिश की अशफाक अहमद की यह पहल भी एक मिशाल बन गयी, अधिमास और सावन के महीने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के आवास के सामने से गुजरने वाले निशान और कांवर यात्री के लिए जलपान की व्यवस्था भी किसी मिशाल से कम नही है, ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर महिने के प्रत्येक बुधवार को जनता दरबार एक पहल थी जो मिशाल बन गया है दूर दराज से बुधवार को भारी संख्या मे गरीब मजदूर अपनी समस्या लेकर पहुँचते है, दीपावली पर दिव्यांजन , गरीब, मजदूर के घर जाकर मिठाई के डिब्बे के साथ दीपावली की बधाई भी किसी मिशाल से कम नही है, और कल नववर्ष के अवसर पर ई रिक्शा चालक, मोची, बुग्गी वाले और सड़क के किनारे बैठकर छोटे छोटे रोजगार करने वालो को शाल भेंटकर नववर्ष की बधाई देने का कार्यक्रम तो लाजवाब रहा यह पहल भी किसी मिशाल से कम नही है /