सशक्त हस्ताक्षर की दीपोत्सव काव्यगोष्ठी संपन्
अजय पांडेय- विशेषसंवाददाता,सदभावना का प्रतीक समाचार ,जबलपुर- सशक्त हस्ताक्षर की 19वीं कवि गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय बल्देव बाग जबलपुर में दिनांक 18.11.2023 को सानंद सम्पन्न हुई। संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए सभी अतिथियों, कवि, कवयित्रियों का अपनी वाणी से अभिनंदन किया। सरस्वती वंदना आकाशवाणी कलाकार लखन रजक ने की। मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमती मीना भट्ट, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, अरुण शुक्ल, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण मंचमणि की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा श्रेष्ठ कवयित्री श्रीमती मीना भट्ट , बुंदेली-हिंदी के सशक्त हस्ताक्षर जयप्रकाश श्रीवास्तव का शाल, श्रीफल , मानपत्र से साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कवि गोष्ठी का विषय था दीप, जिस पर कवि- कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की। एडवोकेट श्रीमती प्रभा खरे अखिल, कालीदास ताम्रकार काली, अमर सिंह वर्मा, सिद्धेश्वरी सराफ शीलू, आरती पटेल, लखन लाल रजक, अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम भट्ट, जयप्रकाश श्रीवास्तव, मीना भट्ट, डॉ. अरूणा पाण्डे, डॉ. मुकुल तिवारी, कुंजीलाल चक्रवर्ती निर्झर, महासचिव कवि संगम त्रिपाठी, सुभाष जैन शलभ, सिहोरा से पधारे मुकेश त्रिपाठी, राजेश पाठक प्रवीण ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की। संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा, आभार प्रदर्शन कवि संगम त्रिपाठी ने किया।