हमीरपुर
युग चेतना में आयोजित हुआ मेधावियों का सम्मान समारोह
कस्बे के चार कॉलेजों के छात्र छात्राएं सम्मानित
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के नजरपुर में संचालित युग चेतना महाविद्यालय में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कस्बे के कई इंटर कॉलेजों के प्रथम सात स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय के संस्थापक युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज एवं महाविद्यालय के प्रबंधक महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज के निर्देशानुसार सोमवार को महाविद्यालय प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कस्बे में संचालित मां गीता माहेश्वरी इंटर कॉलेज, श्री गायत्री बालिका इंटर कॉलेज, मधु महाराज इंटर कॉलेज के कला एवं विज्ञान वर्ग के प्रथम सात स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को सम्मानित करके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर महाविद्यालय के बीए एवं बीएससी के मेधावियों को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के छात्र अर्पित शिवहरे को बहुराष्ट्रीय कंपनी में अधिकारी बनने पर विद्यालय परिवार ने सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।