कुशीनगर
आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख
सद्भावना का प्रतीक
गुरवलिया बाजार – कुशीनगर आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक दुदही विकास खंड के गांव गौरी श्रीराम के टोला सिरजम निवासी रामचंद्र प्रसाद पुत्र बुद्धु प्रसाद के घर में रविवार मध्य रात्रि में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते लाखों रुपए का सामान जिसमें एक बाजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल, पानी चलाने वाला मोटर, घर में रखा लकड़ी, जिस घर में आग लगा था वह पूस का करीब 12 हाथ लंबा घर जल गया। इतना ही नहीं घर के लोगों का कपड़ा भी जलकर खाक हो गया। आग जिस वक्त लगी उस वक्त परिवार के लोंग घर पर मौजूद नहीं थे। हालांकि गलीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। जिसके चलते आग लगी की बड़ी घटना होने से बच गई। वहीं आगे लगने की सूचना पर सुबह हल्का लेखपाल विनोद प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर आग से हुए क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी।