कुशीनगर
गांधी जयंती पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, दिया स्वच्छता संदेश
सद्भावना का प्रतीक
गुरवलिया बाजार – कुशीनगर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
मिली जानकारी के मुताबिक फाजिलनगर क्षेत्र के कोईलसवा गांव में स्थित मालती देवी बुद्धिस्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। वहीं प्रभातफेरी में छात्रों ने सार्वजनिक जगहों जैसे शहीद स्थल, डा. अम्बेडकर प्रतिमा, सड़क, मंदिर, मस्जिद वह विद्यालय के आस पास के जगहों की साफ-सफाई कर श्रमदान किया। प्रभातफेरी के दौरान छात्र हम सब का एक ही नारा स्वच्छ हो देश हमारा, स्वच्छता ही सेवा हैं, गंदगी जानलेवा हैं, मन में रखो एक ही एक ही सपना स्वच्छ बनना हैं भारत अपना आदि नारे लगाते रहें। इससे पहले प्रभातफेरी की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक मुकेश कुशवाहा, जी. आई. आई. कंप्यूटर सेंटर नरायनपुर कोठी के (निदेशक) सफीउल्लाह अंसारी वह गांव के पंचायत सहायक लालबाबू यादव के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वाजारोहण कर किया गया।
प्रभातफेरी के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व वह कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सफीउल्लाह अंसारी ने कहा कि गांधी जी कहा करते थे कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता हैं। इसलिए हमें अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी पूरी होगी जब हमारा देश पूरी तरह से साफ होगा। वहीं विद्यालय के प्रबंधक मुकेश कुशवाहा ने कहा कि सफाई हमें अपने आदत में डालनी होगी तभी जाकर हमारा परिवेश पूरी तरह से साफ सुथरा रहेगा। वहीं प्रभातफेरी के बाद छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विपिन सिंह, सुरेश राय, अभिषेक कुशवाहा, अंगद गोंड, दिनेश कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, विपिन कुशवाहा, निकिता शर्मा, आदि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहें।