कुशीनगर

नही हुआ पडरौना बलुचहा सड़क निर्माण तो मिलुंगी सीएम योगी से :जान्हवी

आठवीं की छात्रा जान्हवी कोरोना काल से ही सड़क के समस्या समाधान कराने की मांग को लेकर सदर विधायक से लेकर चेयरमैन तक लगा चुकी है गुहार 

दीपक कुमार मिश्र
सद्भावना का प्रतीक
पडरौना,कुशीनगर। पडरौना नगर के सेंट्रल बैंक रोड की जान्हवी शर्मा नगर के रामकोला खड्डा मार्ग के बलुचहा चौक से बलुचहा वाया पांडेय देवरिया मार्ग पर स्थित सेंट थ्रेसस स्कूल में आठवीं की छात्रा हैं। वह जीवन के 12वें बसंत के उम्र में टूटी फूटी सड़क से होकर पढ़ने जाती हैं,जर्जर सड़क नन्ही जीवन को इतना मन को कुंठित कर दी कि वह सड़क बनवाने के जिद ठान ली,जान्हवी कोरोना काल के समय सदर विधायक मनीष जायसवाल के दरबार में पहुच सड़क समस्या गिनाई तो कभी नगर अध्यक्ष विनय जायसवाल से मिलकर सड़क निर्माण के लिए मांग उठाई थी। जान्हवी का कहना है सड़क लेवल नीचे होने के कारण बरसात के दिनों में सड़क पर बाढ़ सी आ जाती हैं,इस सड़क पर बने तीन विद्यालय के करीब दस हजार बच्चे और अभिभावको का जाना आना रहता हैं,बरसात में ताल तलैया रूप लेती सड़क नीचे उखड़े सड़क के रोड़ो से नौनिहाल स्कूल के बच्चो को हथेली पर जान लेकर गुजरना पड़ता है। अब लगता हैं जान्हवी द्वारा लिए फैसले से पीछे मुड़कर नही देखना चाहती जब तक सड़क समस्या का समाधान न हो जाती। जान्हवी कहना है कि जनप्रतिनिधियों के ओर से अविलंब सड़क मरम्मत कार्य नही कराया गया तो वह स्वयं उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के दरबार में पहुँच सड़क समस्या समाधान की मांग करेगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button