बलरामपुर
हज यात्रियों के किया गया टीकाकरण कैंप का आयोजन

बलरामपुर।दिनांक 18-05-2023 को मदरसा जामिया अरबिया अनवारूल कुरान बलरामपुर मे बलरामपुर जनपद से जाने वाले हज यात्रियों के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप मे आए हुए हज यात्रियों को टीका लगाया गया तथा हज से संबंधित जानकारियां दी गई।उक्त अवसर पर बलरामपुर नगर पालिका परिषद पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शाबानअलीयूथब्रिगेड द्वारा प्याऊस्टॉल लगाया गया एवं प्रत्येक हज यात्रियों के लिए शाबानअली द्वारा खाने का इंतजाम किया गया।कैंप मे मौलाना मुफ्ती मसीह साहब प्रिंसिपल,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डॉ इकबाल खान, हाजी अब्दुल हादी, कारी इकरार, कारी फरियाद,शफीक अहमद,राजू राइनी,तारिक पठान,मोनू शारिब,शहजादे खान,जीशान अंसारी,दानिश,बब्लू, मो शोएब,अनस खान, मो लईक उर्फ बब्बू,रेशू खान,करीमुल्ला खान एवं अन्य लोग मौजूद रहे |