स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान ही महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रृद्धांजलि- विधायक
जिला ब्यूरो हसमत हुसैन खाँन
श्रावस्ती, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर ’’स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/देवीपाटन मण्डल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र का एक दिवसीय दौरा हुआ, आयुक्त के जिले में पहुंचने पर जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने आयुक्त की अगुवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात् मण्डलायुक्त कलेक्ट्रेट पहुंचने पर गार्ड की सलामी ली। इसके पश्चात् कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ’’स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसका अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, आयुक्त, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य संचालित किये जा रहे ’’स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त भारत’’ पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत क्रमशः कंजड़वा, सरवनतारा, चन्द्रावा, भचकाही, हल्लाजोत, टण्डवा महन्थ, कटरा, खरगूपुर, चकभण्डार, बरगदहा, लक्ष्मनपुर बाजार, मोतीपुर कला, पटना खरगौरा, फतेहपुर बनगई व उमायल खुर्द के ग्राम प्रधानों को ’’स्वच्छ ग्राम पंचायत सम्मान’’ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 15 स्वच्छता सेनानियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें स्वच्छता सेनानी क्रमशः राम गोपाल, मंगल प्रसाद, झीगुर प्रसाद, मयाराम, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, चित्रगुप्त मौर्या अरविन्द यादव, अखिलेश कुमार, नीलमणि मिरा, मोईन सिद्दीकी, अनिल कुमार त्रिपाठी, जगजीवन राम, पवन कुमार व गौरी शंकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सद्भावना संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्रमणि त्रिपाठी ने नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी को महात्मा गांधी जी की प्रतिमा, चरखा, चन्दन की माला व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।