बलरामपुर
जागरूकता से मानसिक बीमारी को रोका जा सकता हैं
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर में हुआ आयोजन
सद्भावना का प्रतीक
पडरौना,कुशीनगर जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के द्वारा मुख्य की चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉक्टर सुरेश पटारिया के उपस्थिति में मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता योगिता कुशवाह, मनोविज्ञानिक अमृता कुमारी एवं मनोरोग नर्स बृजकिशोरी के नेतृृत्व में बृहद मानसिक रोग जागरूकत शिविर का अयोजन किया गया। मानसिक विधा में एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकत्सा अधिकारी अमित जैसवाल द्वारा मानसिक रोग वाले लोगो का परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई ।
योगिता कुशवाह ने शिविर में आए लोगो को बताया गया कि जागरूकता कार्यक्रमो से बढ़ती हुई मानसिक बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। मानसिक बीमारी के कारणों में सामाजिक कारण,परिवार में लड़ाई झगडे, पड़ोस में मार पीट का माहौल, प्राकृतिक आपदा, बचपन में शोषण, किसी करीबी की मृत्यु आदि, मनोवैज्ञानिक कारण नकारात्मक सोच, व्यहवार, आदि, बायोलॉजिकल कारण परिवार में किसी को मानसिक बीमारी का रहना, न्यूरोकेमिकल की गड़बड़ी के कारण मानसिक बीमारी हो सकती है। मानसिक बीमारी विभिन्न लक्षणों जैसे नीद ना आना, अत्यधिक गुस्सा, कानों में आवाज आना, बड़ी बड़ी बातें करना, शक करना,आदि की सभी को विस्तार से जानकारी दी गई। अमृत कुमारी द्वारा जिला चिकत्सालय में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी तथा ओपीडी कक्ष 13 में आने को कहा ।
मुख्य चिकत्सा अधिकारी द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी दी गई एवं बताया गया की सिर में गंभीर चोट, नशे आदि के कारण भी मानसिक बीमारी होती है ।मोबाइल फोन का नशा भी इसमें शामिल है। यदि समय रहते इलाज नहीं कराया गया तो बीमारी जिंदगी भर रह जाती हैं।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ उमा शंकर नायक द्वारा बताया कि मानसिक समस्या होने पर परीक्षण के लिए जिला अस्पताल के साथ सीएचसी सेवराही में जा सकते है। उनके द्वारा बताया गया कि मानसिक बीमारी किसी को भी हो सकती है उसे समय रहते पहचाने एवं उसका ईलाज आवश्यक है। शिविर में कुल 312मरीजों में का परीक्षण किया गया जिसमें 21में मानसिक रोग के लक्षण दिखाई दिए, उन्हे निःशुल्क दवाइयां दी गई।
इस अवसर पर क्वालिटी समन्वयक डॉक रोहित कुमार
डॉ चंदन अग्रवाल, डॉ एच एन प्रसाद, डॉ पूनम गुप्ता, डॉ नेहा मिश्रा, डॉ अखिलेश कुमार, शिव श्याम फार्मासिस्ट, नलिन सिंह, पीएम मातृत्व वंदन योजना असिस्टेंट आदि लोग उपस्थित रहे।