राजा भैया के विरुद्ध आपत्तीजनक भाषण करना समाजवादी नेता इंद्रजीत सरोज को पड़ा मंहगा
12 फ़रवरी को एमी एमले कोर्ट में हाजिर होने को मिला समन
अजयपाण्डेय /रवींद्र दुबे ,सदभावना का प्रतीक समाचार प्रतापगढ़गत 2019 के चुनाव में भाषण के दौरान राजा भैया के विरुद्ध आपत्तीजनक व मर्यादा हीन भाषण करना, सपा नेता को पड़ गया भारी मर्यादा को प्रभावित करने वाले बयानों के आधार पर एमपी एमएलए कोर्ट ने समाजवादी नेता और 2019 मे पार्टी के प्रत्याशी रहे इंद्रजीत सरोज को 12 फरवरी प्रतापगढ़ की एम पी एमले समन भेजकर को किया तलब किया है। बता दे कि पिछले लोकसभा चुनाव मे दो संप्रदायो मे तनाव फैलाने वाले भाषण व बयानों के आधार पर सक्षम न्यायालय ने उन्हें तलब किया है। भाषण के दौरान जनसमुदाय के समक्ष सीओ हत्याकांड और दिलेरगंज गांव की घटना मे राजा भैया को जिम्मेदार ठहराने का आरोप उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए इंद्रजीत सरोज के विरुद्धराजा भैया के विद्वान अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पांडेय व वैभव पांडेय ने जरिये राजा भैया ने उक्त नेता के खिलाफ जनपद में वाद दायर किया था ।
मामले की गम्भीरता व प्रदेश के लोकप्रिय व क्षेत्र के जनप्रिय नेता जनसत्ता दल ( लोकतात्रिक)के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया ) के ऊपर जान बूझ कर कीगई टिप्पणियों से आहत राजा भैया के अधिवक्ताओं हनुमान प्रसाद पांडेय, व वैभव पांडेय ने राजा भैया के जरिये बाद दायर कर सपा नेता की मुश्किलें बढ़ा दिया।उक्त मामले में प्रतापगढ़ की एमपी/एमएलए कोर्ट के विद्वान न्यायाधीश ने सुनवाई के बाद सपा प्रत्याशी को न्यायालय मे हाजिर होने के लिए 12 फरवरी को आदेश दिया है। उक्त प्रकरण लोकसभा चुनाव 2019 मे प्रचार के दौरान सपा के कौशाम्बी प्रत्याशी रहे इंद्रजीत सरोज ने समाज को भिड़ाने वाले भाषणों के आधार पर चुनाव आयोग से भी हुयी थी शिकायत,उसके बाद इस न्यायालय मे दायर वाद मे राजा भैया के अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पांडेय व, वैभव पांडेय ने बताया की राजा भैया की प्रतिष्ठा धूमिल करने वाले बयानों के आधार पर न्यायालय ने उक्त मामले मे इंद्रजीत सरोज को समन जारी किया है ।राजा भैया की प्रतिष्ठा धूमिल करने का षड्यंत, आतंकी जैसे शब्दों के इस्तेमाल और दो संप्रदायो को भड़काने जैसे मामले मे 12 फ़रवरी को न्यायालय मे तलब होने की सूचना के बाद सपाइयों को जैसे साँप सूंघ गया है।
इंद्रजीत सरोज के द्वारा उस समय दिए गए राजा भैया के ऊपर बयान से समर्थकों में आक्रोश व्याप्त था । उक्त के सदर्भ में राजा भैया के अधिवक्ता वैभव पांडेय ने बताया राजा भैया व समर्थकों को न्यायालय पर भरोसा है और इस प्रकरण मे न्याय संगत कार्यवाई होगी, ।