प्रतापगढ़

नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने जमीनी और संघर्षशील कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ायेगी-इंद्रजीत

प्रतापगढ़06 अप्रैल23अजयपाण्डेय बुधवार  05 अप्रैल 23को समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर प्रतापगढ़ जनपद के लोकसभा प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव/पूर्व मंत्री मा.इन्द्रजीत सरोज जी सेक्टर व बूथ प्रभारी की समीक्षा करने पहुंचे,जनपद के सभी विधानसभा अध्यक्ष व पदाधिकारियों से सेक्टर व बूथ प्रभारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् सभी सेक्टर व बूथ प्रभारी, नेतागण, पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निष्क्रिय सेक्टर व बूथ प्रभारी को बदल कर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जगह दी जाय समीक्षा करते हुए विधानसभावार बैठक कर जल्द से जल्द सेक्टर व बूथ प्रभारी बनाते जाय। आगामी नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने जमीनी और संघर्षशील कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ायेगी जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा सके।

केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जन विरोधी है जनता से किए गए वादे सरकार भूल गयी है सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है युवाओं को नौकरियों के नाम पर चला जा रहा है किसानों को उनकी लागत नहीं मिल पा रही है। महंगाई चरम पर है महिलाओं का घरेलू बजट बिगड़ गया है। सभी लोगों से आहृवान किया कि एकजुट होकर जनता के बीच जाये भाजपा सरकार द्वारा जनविरोधी कार्यों को उजागर कर समाजवादी सरकार में किये गये कार्यों को बताने का कार्य करें।अध्यक्षता नि.जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव व संचालन नि.जिलामहासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने किया।,इस अवसर पर पट्टी विधायक  रामसिंह पटेल, रानीगंज विधायक डा.आरके वर्मा, पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव, पूर्व स्नातक एमएलसी एसपी सिंह पटेल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सौरभ सिंह, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी विजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भइयाराम पटेल, गुलफाम खान, नरेंद्र पाल एडवोकेट, विनय सिंह सभासद, अश्वनी सोनी, संतोष यादव, आशुतोष पाण्डेय, महिमा गुप्ता, शान्ति सिंह, उर्मिला यादव, रमाशंकर यादव, रमेश यादव, डा.शेरबहादुर यादव, रामबहादुर पटेल, रामअवध यादव, रामबचन यादव, रामधन यादव, सत्यनारायण यादव, साजिद अली, तकदीरूद्दीन, समीम खान, मो.समीम, अहमद अली, अब्दुल हई, विनय सिंह, निसार अहमद, सद्दाम अहमद, बृजेश यादव, अजय मौर्या, इरफान खान, जगदीश मौर्या, आशुतोष पाण्डेय, रमेश पाठक, इरशाद सिद्दीकी, लालबहादुर सरोज, पप्पू यादव, सुधीर श्रीवास्तव, सुरेश यादव , अनिल यादव, संदीप यादव, ललित मौर्या, दूबे जी, वकार अहमद, रईस अहमद, विजय सिंह, करोड़ीमल शर्मा, संजय यादव, आरके भीम, सफात अहमद, शम्स तबरेज, पूर्व मीडिया प्रभारी मनीष पाल सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button