उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ के रवि कुमार यू-ट्यूब पर आसान टिप्स देकर पढ़ा रहे हैं एडवांस मैथ

  • कठिन से कठिन गणित को बड़ी ही आसानी से समझा सकते हैं रवि कुमार
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए की गई है विशेष व्यवस्था

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के रहने वाले रवि कुमार प्रजापति इन दिनों यू-ट्यूब के जरिए एडवांस मैथ को आसान टिप्स और ट्रिक्स के साथ पढ़ाने के लिए सुर्ख़ियों में हैं। यू-ट्यूब पर studywithravi सर्च करके उनसे गणित को आसानी से समझा जा सकता है। वे कठिन से कठिन गणित को बड़ी ही आसानी से समझा सकते हैं।

कुंडा स्थित मलका रजाकपुर, ग्राम किलाहनापुर के निवासी रवि कुमार प्रजापति की एडवांस गणित को लेकर टिप्स और ट्रिक्स छात्रों को ना सिर्फ आकर्षित कर रही हैं, बल्कि इनसे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी और सामान्य पाठ्यक्रम की परीक्षाओं में काफी सफलता मिल रही है। उनकी ओर से स्थानीय स्तर पर की गई पढ़ाई की व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को फायदा मिल रहा है। रवि कुमार आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को न सिर्फ फ़ीस में रियायत दे रहे हैं, बल्कि फ़ीस देने में अक्षम व असमर्थ अभिभावकों के लिए उन्होंने नि:शुल्क पढ़ाई की भी व्यवस्था की है।

रवि कुमार प्रजापति की कोचिंग क्लासेस मलका रजाकपुर, कुंडा (प्रतापगढ़) में चलती हैं। बेहतर ट्रिक्स के साथ एडवांस मैथ पढ़ाने के लिए उनके शिक्षण संस्थान की चर्चा दिनों-दिन आसपास के जिलों में भी होने लगी है। स्थानीय युवक बृजेश कुमार ने बताया कि फ़िलहाल उनके पास करीब ढाई-तीन सौ विद्यार्थी पढ़ते हैं और दूर-दूर से छात्र-छात्रा पढ़ने भी आते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था किये जाने से उनकी पढ़ाई सहज तरीके से चल रही है जिससे उनका भविष्य उज्जवल दिखने लगा है। यहां ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से पढ़ाई कराई जाती है जिससे हर तरह के छात्र आकर्षित हो रहे हैं। संस्थान से पढ़कर निकले छात्र-छात्राओं को कम समय में सवालों को सॉल्व करना आसान हो जाता है।

रवि कुमार प्रजापति ने बताया कि उनके यू-ट्यूब चैनल studywithravi पर कक्षा 6 से 12 तक के सभी विषयों का अध्ययन बहुत ही अच्छे तरीके से कराया जाता है जिसमें सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, चित्रकला और संस्कृत शामिल हैं। इसके साथ-साथ जवाहर विद्यालय (नवोदय) के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। उनके इस चैनल पर मोटिवेशनल वीडियो और यूपी बोर्ड से सम्बंधित सभी न्यूज और अपडेट दी जाती है।

उन्होंने बताया कि ग्रुप डी, एनटीपीसी, पुलिस, लेखपाल, आरपीएफ, यूपी टेट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गणित और विज्ञान की कोचिंग भी दी जाती है। इसके अलावा घर बैठे यूपी बोर्ड का पूरा कोर्स कंप्लीट करने, मैथ, साइंस को मजबूत करने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों की सीरीज पाने के लिए उनके चैनल को सब्सक्राइब किया जा सकता है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button