प्रतापगढ़

भाजपा द्वारा पार्टी स्थापना दिवस पर सामाजिक न्याय सप्ताह 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा।

पार्टी द्वारा सप्ताह भर विभन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा-हरिओम

सदभावना का प्रतीक समाचार 5 अप्रैल 23 अजयपाण्डेय
बुधवार को जिला कार्यालय पर  जिलााध्यक्ष हरिओम मिश्र की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ पार्टी स्थापना दिवस को लेकर बैठक आहूत की गई।जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व  ने निर्णय लिया है कि पार्टी स्थापना दिवस को सामाजिक न्याय सप्ताह 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसमें पार्टी द्वारा सप्ताह भर विभन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर सुबह 9 बजे जिले/मण्डल/बूथ पर झंडा फहराया जाएगा और 9:45 पर माननीय प्रधानमंत्री का संबोधन सभी को सुनना है।
7 अप्रैल को चिकित्सा शिविर और सहभोज का आयोजन किया जाएगा।
8 अप्रैल को युवाओं को आत्मनिर्भर करने हेतु जनजाति जिला केंद्र पर सम्मेलन किया जाएगा और रोजगार से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
9 अप्रैल को प्राकृतिक खेती पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और शहरी क्षेत्र में श्रीअन्न को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
10 अप्रैल को अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सहभोज कार्यक्रम किया जाएगा।
11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जी जन्म जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
12 अप्रैल को पूरे जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
13 अप्रैल को जलाशयों की सफाई एवं वृक्षा रोपण किया जाएगा।
14 अप्रैल को बाबा साहब अम्बेडकर जन्म जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश सिंह,पवन गौतम,आशीष श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, भूपेश त्रिपाठी, जिला मंत्री रामजी मिश्र,अनुराग मिश्र,अजय वर्मा, जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल, अशोक मिश्र मौजूद रहे।
उक्त जानकारी सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी ने दी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button