प्रतापगढ़

प्रधानमंत्री खेलो इण्डिया के अंतर्गत सांसद खेल स्पर्धा में 11 हजार से अधिक प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना-दिनेश गुप्ता

अजयपाण्डेय
सदभावना का प्रतीक समाचार
प्रतापगढ़। आगामी 10 फरवरी से प्रधानमंत्री खेलो इण्डिया के अंतर्गत चार दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन जिले के 13 विकास खण्डों के चयनित खेल मैदानों में हो रहा है। यह जानकारी देते हुए संगम यूथ फाउण्डेशन अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने सभी ब्लाकों के प्रभारियों से अनुरोध किया कि वे खेल मैदान पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं 09 फरवरी के सांय तक प्रत्येक दशा में सुनिश्चित हो जाय जिससे सांसद खेल स्पर्धा का शुभारम्भ 10 फरवरी को समय से प्रारम्भ हो सकें। श्री गुप्ता आज यहां संसदीय कार्यालय कटरा मेदनीगंज में सांसद खेल स्पर्धा से सम्बन्धित सभी प्रभारियों, व्यायाम शिक्षकों एवं सम्बन्धित को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में जिलास्तरीय टीम के सदस्य उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र समर बहादुर सिंह, समाजसेवी रोशन लाल, सहायक सूचना निदेशक आर0बी0 सिंह (अ0प्र0), सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह, जिला स्काउट मास्टर सुशील कुमार सिंह तथा युवा कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीपीआरओ, क्रीड़ा अधिकारी आदि विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
श्री दिनेश गुप्ता ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा मंें 11 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने आज यहां संसदीय कार्यालय कटरा मेदनीगंज पर सभी प्रभारियों/व्यायाम शिक्षकों को खेल सम्बन्धी आवश्यक किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रभारी अपने ब्लाक से सम्बन्धित अधिकारियों, मीडिया तथा गणमान्य व्यक्तियों को खेल स्पर्धा के शुभारम्भ अवसर पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने एवं सहयोग के लिए अनुरोध करें। उन्होंने बताया कि सभी ब्लाकों के खेल मैदानों का निरीक्षण जिला स्तरीय टीम द्वारा किया जायेगा।श्री गुप्ता ने बताया कि ब्लाक स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा खेल मैदान स्थल पर ही पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिलास्तर पर स्थानीय स्टेडियम में 14 फरवरी से 16 फरवरी तक सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन होगा। जिसमें सभी ब्लाकों के विजयी प्रतिभागी ही भाग लेंगे। सभी ब्लाकों के सभी प्रभारी एवं व्यायाम शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वे जिला स्तरीय कमेटी अथवा अधोहस्ताक्षरी से सम्पर्क कर विजयी प्रतिभागियों को जिलास्तर पर प्रतिभाग कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
बैठक में लोकेश गुप्ता, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, विनोद शर्मा, सुशील सिंह, देवेन्द्र मिश्र गट्टे, धर्मेन्द्र मिश्र, राजेश मिश्र, पप्पू जायसवाल, झुन्ना तिवारी, सुभाष पाण्डेय, अजय वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, सुदीप पाण्डेय, केके गुप्ता, शैलेश सिंह, पवन प्रधान, मनोज भारती, अखिलेश मिश्र, सूरज गुप्ता, शकील, कमलेश सिंह, देवेन्द्र मिश्र, नरेन्द्र सिंह, राकेश मिश्रा, रामसुख, मदन गुप्ता, राजेन्द्र पाण्डेय व सम्बन्धित ने खेल मैदान की अब तक की हुयी तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button