उत्तर प्रदेश

देवर्षि नारद की भांति लोक कल्याणकारी पत्रकारिता ही श्रेयस्कर ——– डॉ उपाध्याय,

नारद जयंती के अवसर पर पत्रकार महासंघ ने संतोष भगवन सहित 31 संपादक को किया सम्मानित ।

अजय पांडे 07 मई2021 सदभानाप्र का प्रतीक समाचार प्रयागराज |
*आद्य पत्रकार देव ऋषि नारद की पत्रकारिता सदैव लोक कल्याणकारी रही है और उन्होंने जगत के कल्याण के लिए सद्मार्ग पर चलते हुए पत्रकारिता धर्म का निर्वाह किया | तीनों लोकों में उनकी निर्लिप्त और प्रांजल पत्रकारिता सराहनीय रही है | उनकी लोक कल्याणकारी पत्रकारिता ही श्रेयस्कर रही है जिस पर हम सब को भी उसी मार्ग का अनुसरण करना चाहिए|* उपरोक्त उद्गार भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने उस समय व्यक्त किए जब वह देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर सिविल लाइन स्थित हिंदी दैनिक पवन प्रभात के नगर कार्यालय में देर शाम को आयोजित एक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे | डॉ उपाध्याय ने कहा कि देवर्षि नारद ने सदैव ही समग्र कल्याण की भावना से पत्रकारिता का उदात्त मूल्य स्थापित किया और उन्होंने तीनों लोकों का भ्रमण करते हुए सदैव लोक कल्याण की कामना से ही पत्रकारिता क्षेत्र का वरण किया |
गोष्ठी की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया और संचालन महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने किया | इस अवसर पर डॉ रश्मि मिश्रा , प्रमोद कुमार , शशि भट्टाचार्य ने भी अपने विचार रखे | गोष्ठी के उपरांत 31 संपादकों / संवाददाताओं को *आद्य पत्रकार देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान* देने की घोषणा की गई जिनमें हिंदी दैनिक अमृतकलश टाइम्स के संपादक सिद्धनाथ द्विवेदी , राष्ट्रीय पथ के संपादक जयप्रकाश श्रीवास्तव , हिन्दुस्थान समाचार के वरिष्ठ संवाददाता विद्या कांत मिश्र , तालमेल एक्सप्रेस के संपादक अनुराग तिवारी , सहज स्वराज्य के संपादक कमलेश मिश्र , हर बात हिंदी दैनिक के स्थानीय संपादक देवेंद्र त्रिपाठी , सहज सत्ता हिंदी दैनिक के संपादक विवेक मिश्र , इलाहाबाद एक्सप्रेस के संपादक अरुण कुमार सोनकर , पवन प्रभात हिंदी दैनिक के संपादक पवनेश कुमार पवन , आकांक्षा टाइम्स के संपादक रमाकांत त्रिपाठी , प्रभात वंदना के संपादक कमलेश पटेल , झुग्गी झोपड़ी के संपादक संजय यादव , प्रयागराज टाइम्स के संवाददाता गुप्ता , फर्स्ट एडिटर के संपादक मोहम्मद कलीम खान , दस्तक भारत के संपादक अनुराग द्विवेदी , बलिया एक्सप्रेस के संपादक मधुसूदन सिंह , दी मारल के संपादक शिवचरण त्रिपाठी , सद्भावना का प्रतीक के संपादक अब्दुल अली , गांव का सिपाही के संपादक अजय कुमार पांडेय , प्रयाग भारत के संपादक अरविंद सिंह विसेन , माधोपुर एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ राजेंद्र पांडेय ,
प्रखर चेतना के संपादक पुरुषोत्तम मिश्र , पहाड़ी खेरा के संपादक दिलीप त्रिपाठी , अमन संवाद हिंदी दैनिक के संपादक संतोष कुमार , नगराज दर्पण के सम्पादक अजय वर्मा , सक्सेस मीडिया के संपादक सोमदत्त त्रिपाठी ,शहर समता के सम्पादक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव , लोकमित्र के सम्पादक सन्तोष भगवन , संकल्प संदेश के सम्पादक उमेश चन्द्र मिश्र सहित कुल 31 संपादकों को सम्मान पत्र देने का निर्णय लिया गया |

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button