बहराइच
*गाँधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा एवं आयुष्मान सभा का किया गया आयोजन*

सदभावना का प्रतीक
बहराइच| आकांक्षीय जनपद बहराइच के बंगलाचक ग्राम पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जयंती मनाई गई और ग्राम सभा, आयुष्मान सभा की बैठक करवाई गई।
नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो शालिनी कुमारी द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर रीसिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत में जी सभी सदस्यों की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ,ग्राम सभा और आयुष्मान सभा करवाई गई । इसी मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एम ओ आई सी, बी सी पी एम, ए एन एम, आशा और सी एच ओ उपस्थित थे ।
एम ओ आई सी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया और गांधी जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए गए और आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता को बताया गया और गांधी फेलो के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलवाई गई , और ग्राम सभा कार्यवाही बनाई गई और lsdg goal पर चर्चा करके उसके थीम पर कार्य करने को लेकर नियोजन बनाया गया।