उत्तर प्रदेशबहराइच

यज्ञ से विषाणु हो जाते हैं नष्ट, शुद्ध रहता है वातावरण

बहराइच। पयागपुर तहसील क्षेत्र के हुजूरपुर ब्लाक के खरगूपुर में चल रहे गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार रात भक्ति गीतों पर श्रोता झूमते रहे। शांतिकुंज हरिद्वार से आए कथावाचक सत्यनारायण सिंह ने धर्म के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि धर्म के चार चरण बताए गए हैं।इनमे सत्य,संयम, सेवा व विवेक है। हमें अपने धर्म का पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ईश्वर धर्म के मार्ग पर चलने वाले पर सदैव प्रसन्न रहते हैं। हमें अपने आराध्य को खुश रखने के लिए नियमित पूजन के साथ ही धर्म के मार्ग को अपनाना चाहिए। इस मौके पर संतोष कुमार, अविनाश , राजू , उत्तम सिंह,अवधेश सिंह, हरिकेश दत्त सिंह, प्रताप बहादुर सिंह, संतोष कुमार, शिवकुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

कथावाचक ने यज्ञ की महिमा बताते हुए कहा कि यज्ञ से न सिर्फ देवताओं का आशीर्वाद मिलता है बल्कि वातावरण भी शुद्ध रहता है। हवन यज्ञ में शामिल हवन सामग्री जड़ी बूटियों से युक्त होती है। इससे वातावरण में फैले तमाम प्रकार के विषाणु भी नष्ट हो जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान मां गायत्री के भजनों पर श्रोता झूमते रहे। श्रीमद्भागवत पुराण कथा में पहुंचे पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि मां गायत्री सद्बुद्धि की देवी हैं। हमें उनकी नियमित आराधना करनी चाहिए। इससे जीवन में निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button