उत्तर प्रदेशप्रयागराज

सेवानिवृत्त अध्यापक कमजोर बच्चों को पढ़ाने में सहभागिता करें : सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज। योगी सरकार प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन के लिए पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। इसलिए सेवानिवृत्त अध्यापकों से अपील है कि अपने ग्राम पंचायत प्रधान एवं अभिभावकों के समूह के साथ बैठकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। समय निकाल कर कमजोर बच्चों को गणित, अंग्रेजी, हिंदी और विज्ञान पढ़ाने का समय दीजिए।

यह बातें शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संविलियन विद्यालय पीपल गांव में विकासखंड भगवतपुर के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके अनुभव से कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च विद्यालय शिक्षण व्यवस्था का मॉडल बनेगा। शहर पश्चिमी में विद्यालयों का कायाकल्प किया जा चुका है। आज स्कूल चलो रैली के माध्यम से हम सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हैं कि वे अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक स्कूल में अवश्य कराएं। अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास करें।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्राथमिक और उच्च विद्यालय बगल के कान्वेंट स्कूल से बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ प्रशिक्षित व योग्य अध्यापक के जरिए बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए तत्परता से लग चुका हूं। इस अवसर पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही पुरातन छात्र व मेधावी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने किया। संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया था। आज भगवतपुर विकासखंड के ब्लॉक का स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ हुआ है।

स्कूल चलो रैली में आगे बैंड के साथ ब्लॉक के सभी शिक्षक अपने-अपने संकुलों के बैनर और स्लोगन पट्टियों को लेकर चल रहे थे। कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार। आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे। एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा, आदि के जोरदार नारे लगाए जा रहे थे। इस मौके पर बीडीओ अनिल कुमार सिंह, डिप्टी मेयर अखिलेश सिंह, मनजीत सिंह, रामजी शुक्ला, दिनेश तिवारी के अलावा मसूद अहमद, राजेश कन्नौजिया, किरण सिंह, अर्चना मिश्रा, अरुण श्रीवास्तव, बाहर आलम, हरित कुमार, जदली शाहीन, फातिमा आदि ने प्रतिभाग लिया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button