बहराइच

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनपद स्वच्छता समिति की बैठक

सदभावना का प्रतीक

बहराइच । जनपद स्वच्छता समिति व जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान वर्ष 2023-24 में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु चयनित 481 ग्राम पंचायतों के 558 राजस्व ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत तैयार किये गये कार्ययोजना का अनुमोदन इस प्रतिबंध के साथ किया गया कि कूड़ा निस्तारण केन्द्र (आरआरसी) उपयुक्त स्थल पर बने तथा कार्य नियमानुसार निर्धारित मानक के अनुसार कराया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि व्यक्तिगत शौचालयों निर्माण के लिए शासन से प्राप्त लक्ष्य 14816 के सापेक्ष प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों का सत्यापन 03 दिवस में कराते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को वरीयता प्रदान करते हुए नियमानुसार किश्त निर्गत करने की कार्यवाही की जाय। डीएम द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि राज मिस्त्रियों के प्रशिक्षण पर व्यय प्रशिक्षण की गुणवत्ता व सत्यापन के पश्चात नियमानुसार किया जाय। डीएम डॉ चन्द्र ने कहा कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराये जाने के पश्चात् नोडल अधिकारियों से सत्यापन कराया जाए। साथ ही आरआरसी कूड़ा वाहन से ग्रामों से कूड़ा एकत्रीकरण करते हुए आरआरसी पर पक्का वर्मी कम्पोस्ट निर्माण प्रारम्भ कराने के प्रमाण पत्र के पश्चात ही एडीओ (पं) व सचिव के वेतन आहरण की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गोसरंक्षण योजना के तहत कुण्डासर एवं सेमरहना की बायोगैस प्लाण्ट माह के अन्त तक पूर्ण कराकर संचालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पूर्व में निर्मित स्वच्छ शौचालयों का सर्वे कराकर आवश्यकतानुसार मरम्मत कराकर उपयोग में लाया जाय।
ग्राम पंचायतों में रिबोर कराये गये हैण्डपम्पों के पुराने पाइप को उचित स्थान पर इकठ्ठा कर निकटवर्ती गौशालाओं को भेजवाया जाय तथा विकास खण्डों में कार्यरत कर्मचारियों का पे-रोल पर खण्ड विकास अधिकारियों का काउण्टर हस्ताक्षर भी कराया जाय। सभी पंचायत सहायकों की आईडी को रिचार्ज कराकर वीएलई के खातों में ग्राम पंचायत से धनराशि ट्रांसफर कराकर सीएचसी को संचालित कराया जाय तथा प्रतिदिन पंचायत सहायकों द्वारा कम से कम पांच हजार गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही की जाय। गर्मी के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों के खराब हैण्डपम्पों को तत्काल मरम्मत कराकर क्रियाशील किया जाय। बाढ़ ग्रस्त ग्राम पंचायतों में नाव की मरम्मत तथा आवश्यकतानुसार नाव क्रय करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, उपायुक्त एनआरएलएम/प्रभारी डीपीआरओ रामेन्द्र कुशवाहा, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीपीओ राजकपूर, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button