उत्तर प्रदेशप्रयागराज

मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक ने किया माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा

  • मेला क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त करने एवं साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था के निर्देश
  • मेला क्षेत्र को पूरी तरह से फायर प्रूफ बनाने के लिए दिए निर्देश
  • भीड़ प्रबंधन एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था पहले से रहे सुनिश्चित : पुलिस महानिदेशक

प्रयागराज। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं पुलिस महानिदेशक डी.एस चौहान ने मंगलवार को मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को माघ मेला को सकुशल, सुरक्षित एवं स्वच्छ ढंग से सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया है। कहा कि तैयारियों एवं व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं, स्नानार्थिंयों एवं कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित रहे।

मुख्य सचिव ने पीडब्लूडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए मेला क्षेत्र में चकर्ड प्लेटों से बनायी गयी सड़कों का नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने के लिए कहा, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। जल निगम द्वारा कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्य सचिव ने जल निगम को 24 घण्टे अनुश्रवण हेतु टीम बनाकर सक्रिय किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई को निर्देशित करते हुए कहा है कि गंगा जी एवं यमुना जी में बिना शोधन किए हुए कोई भी पानी न जाने पाये। विद्युत विभाग की समीक्षा में कहा कि मेला क्षेत्र में विद्युत लोड बढ़ने पर लाइट ट्रिपिंग की समस्या नहीं आनी चाहिए, इसकी व्यवस्था कर लें। उन्होंने विद्युत विभाग को मेला क्षेत्र में अच्छी क्वॉलिटी की एमसीवी लगाये जाने के लिए कहा है, जिससे मेला क्षेत्र में शार्ट सर्किट का खतरा न होने पाये।

उन्होंने मेला क्षेत्र में कोविड से निपटने के लिए की गयी तैयारियों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए तैनात किए गए वालंटियर के माध्यम से जागरूकता भी कराये जाने के लिए कहा। उन्होंने अस्पतालों में वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने एवं ऑक्सीजन प्लांट को चेक कर उसको क्रियाशील बनाये रखने का निर्देश दिया है। मेले की बसावट ऊंचे स्थान पर हो, जिससे कि पानी बढ़ने पर कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र प्लास्टिक मुक्त होना चाहिए, इसके लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलायें, जिससे लोग पॉलिथीन का प्रयोग न करें। लोगो से मेले को स्वच्छ बनाये रखने की अपील करें तथा ‘‘आपका अपना माघ मेला’’ से सम्बंधित लोगो भी पर्याप्त मात्रा में लगाये।

माघ मेला के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए पुलिस महानिदेशक ने माघ मेले को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन के साथ सम्पन्न कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने भीड़ प्रबंधन एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने परीक्षण के बाद ही नाव के संचालन की अनुमति प्रदान करने तथा उसमें यात्रियों के अनुरूप लाइफ जैकेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा। उन्होंने मुख्य स्नान पर्वों पर शहर में किसी भी स्थिति में जाम की व्यवस्था न उत्पन्न होने पाये, इसके लिए समुचित कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप तैयारी किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मिंयों का व्यवहार अच्छा होना चाहिए, जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले लोग अच्छा संदेश लेकर जायें। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन एवं अन्य माध्यमों से नियमित रूप से मेला क्षेत्र का अनुश्रवण करते रहने के लिए कहा है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मेलाधिकारी अरविंद चौहान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button