ICC का बड़ा ऐलान! भारत में होगा टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और 50 ओवर का वर्ल्ड कप

आईसीसी ने 2024 से 2031 के बीच टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप के मेजबानों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत भारत में तीन बड़े टूर्नामेंट होंगे. भारत 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका के साथ मिलकर करेगा. वहीं 2029 में अकेले दम पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा. वहीं 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. आईसीसी 2024 से लेकर 2031 के दौरान हर साल एक बड़ा इवेंट आयोजित करेगी. इसके तहत अमेरिका में पहली बार कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा. यहां पर 2024 का टी20 वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा. अमेरिका के साथ ही वेस्ट इंडीज भी इसकी सह मेजबानी करेगा.
आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार,
2024 टी20 वर्ल्ड कप- वेस्ट इंडीज और अमेरिका
2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
2026 टी20 वर्ल्ड कप- भारत और श्रीलंका
2027 वर्ल्ड कप- दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया
2028 टी20 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी- भारत
2030 टी20 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 वर्ल्ड कप- भारत और बांग्लादेश
https://twitter.com/ICC/status/1460573712378388481?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1460573712378388481%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Ficc-events-host-nations-as-india-will-host-2026-t20-world-cup-2029-champions-trophy-and-2031-world-cup-917612.html



