प्रयागराजबड़ी खबर

जनपद के पांच इंटर कॉलेजों में किशोर स्वास्थ्य पर स्नेहल आउटरीच कार्यशाला आयोजित

बहराइच। पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से जरवल के आरपीएस मॉडर्न पब्लिक इंटर कालेज में किशोरों के स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।
लगभग दो घंटे तक चले इस प्रशिक्षण सत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं के 89 छात्र-छात्राओं को स्नेहल एआई चैटबॉट की गतिविधियों से परिचित कराया गया। इस दौरान छात्रों ने अपनी-अपनी मोबाइल फोन पर चैटबॉट का उपयोग करते हुए सवाल टाइप किए और तुरंत उनके जवाब पाए। चैटबॉट के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सही और भरोसेमंद जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला। डिजिटल माध्यम होने के कारण छात्र-छात्राएँ बिना किसी झिझक के प्रश्न पूछ सके और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पा सके।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन दिल्ली से आए पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया टीम के तेजविंदर सिंह आनंद और सौविक बंधापाध्याय ने किया। तेजविंदर सिंह आनंद ने कहा किशोरावस्था जीवन का एक संवेदनशील दौर है। इस उम्र में स्वास्थ्य, पोषण और प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी का मिलना बहुत आवश्यक है। डिजिटल चैटबॉट ‘स्नेहल’ के जरिए हम चाहते हैं कि छात्र-छात्राएँ बिना किसी हिचकिचाहट के सवाल पूछ सकें और उन्हें वैज्ञानिक, भरोसेमंद और उपयोगी जानकारी मिले। इस तरह के कार्यक्रम किशोरों को जागरूक, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने में मददगार साबित होंगे।
पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के जिला प्रतिनिधि रामबरन यादव ने बताया कि जरवल के चार और विद्यालयों फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज, जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज, ठाकुर भगौती सिंह किसान इंटर कालेज, गवर्मेंट गर्ल्स इंटर कालेज बसहिया जगत में भी कार्यशाला आयोजित कर 310 छात्र-छात्राओं को स्नेहल एआई चैटबॉट की गतिविधियों से परिचित कराया जा चुका है।
शिक्षकों और प्रशासन की सक्रिय भागीदारी से कार्यशाला और अधिक प्रभावी बनी। अंत में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने सभी प्रतिभागियों और विद्यालयों को उनके सहयोग और उत्साहपूर्ण सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान आरपीएस मॉडर्न पब्लिक इंटर कालेज के प्राचार्य प्रवीन श्रीवास्तव, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया जरवल परियोजना के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अजय कुमार शुक्ला सहित स्कूल शिक्षक और छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहीं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button