मनोरंजन

शाहरुख खान ने लंबे वक्त बाद की सेट पर वापसी, ‘पठान’ के साथ-साथ अन्य फिल्मों की शूटिंग करेंगे शुरू

शाहरुख खान के लिए बीता साल 2021 बहुत ठीक नहीं रहा. जहां जीरो के बाद से शाहरुख खान फिल्मों से दूर नजर आ रहे थे वहीं उनके बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ती चली गईं. फिल्मों के शूटिंग सेट्स पर वापसी का इंतजार लंबा हो गया. उनके फैंस उनकी फिल्मों का लंबे वक्त से इन्तेजार कर रहे हैं. अब महाराष्ट्र में ओमिक्रोन और कोविड 19 के मामलों कमी आने की जगह शूटिंग शुरू होने लगे हैं. जिसके बाद ‘पठान’, ‘टाइगर 3’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग शुरू होने लगे हैं. ईटाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख़ खान शूटिंग सेट पर जल्दी वापस आने वाले हैं और उनके बाद दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी उन्हें जॉइन करने वाले हैं.

इस पूरे साल शूटिंग्स में व्यस्त रहने वाले हैं किंग खान

Etimes के एक सोर्स ने बताया है कि शाहरुख खान की योजना है कि वो अगले 2 महीनों में पठान की पूरी शूटिंग शेड्यूल खत्म कर दें और उसके बाद वो तुरंत एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म पर काम करना शुरू कर दें. इसके अलावा वो राजकुमार हिरानी के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं जिसे इसी साल पूरा करना चाहते हैं. शाहरुख जो लंबे समय से फिल्मों से दूर थे उसकी कमी वो पूरा करने में लगे हैं. पिछली असफलता की वजह से उन्होंने इस बार फिल्मों का चुनाव बेहतर तरीके से किया है.

फिल्म ‘जीरो’ के बाद लिया था ब्रेक

शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘जीरो’ जो कि आंनद एल राय के निर्देशन में बनी थी वो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद शाहरुख खान कुछ दिनों के ब्रेक पर थे. फिर उनके नई फिल्मों के बारे में खबरे आईं जिनमें से ‘पठान’ और एटली के निर्देशन में बन रही अनटाइटल फिल्म भी थी.

लंबे समय से हैं बड़े पर्दे से दूर

वो इन फिल्मों की शूटिंग शुरू भी कर चुके थे लेकिन इसी बीच उनके बेटे का ड्रग्स केस में नाम आ गया और उसे जेल जाना पड़ा. शाहरुख का जीवन एक बार और अस्त व्यस्त हो गया. काफी मुश्किल के बाद उनके बेटे जेल से बाहर आए और उन्होंने अपने फिल्मों के सेट पर वापसी करने का मौका मिला है. उनके फैंस के इंतजार उम्मीद है जल्द खत्म होगा और इस साल शाहरुख की फिल्में थिएटर में देखने को मिलेंगी.

आपको बता दें, फिल्म पठान एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहरूख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस फिल्म के शूटिंग सेट पर धीरे-धीरे इन स्टार्स की वापसी होने वाली है. सब कुछ सही रहा तो इए साल के अंत तक ये फिल्म दर्शकों के बीच आ जाएगी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button