कानपुर में जीका वायरस के 13 नए केस, अब तक 121 मामले दर्ज
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर कमजोर पड़ी तो जीका वायरस ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. प्रदेश में जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सबसे ज्यादा मामले प्रदेश के कानुपर जिले से सामने आए हैं. यहां अब जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. ये आंकड़ा काफी डराने वाला है.
बीते दिन जीका संक्रमित 13 नए मरीज मिले
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि, कानपुर में पहले 108 जीका वायरस संक्रमित मरीज थे. शुक्रवार को 13 और नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. हालांकि इनमें 31 मरीज नेगेटिव भी हो गए. फिलहाल कानपुर में जीका संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 90 है.
लखनऊ में भी जीका संक्रमित दो मरीज मिले
वहीं राजधानी लखनऊ में भी जीका वायरस के मामले सामने आए हैं. लखनऊ में कल जीका संक्रमित दो मरीज मिले हैं. कन्नौज से भी 1 मामला मामने आया है. गौरतलब है कि जीका वायरस भी उसी मच्छर के काटने से फैलता है जिससे डेंगू बुखा होता है. जीका वायरस के लक्षण भी बुखार ही हैं. इसलिए इन दोंनों में पहचान करना मुश्किल हो जाता है. मच्छरों के काटने से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें, मच्छरों को पैदा न होने दें, कीट निवारक का इस्तेमाल करें और बिस्तर पर मच्छरदानी लगाएं.