उत्तर प्रदेशलखनऊ

अवैध शराब के खिलाफ प्रदेश में हुई 16049 छापेमारी, 2249 मुकदमें दर्ज

लखनऊ। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 21 अप्रैल से विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभाग द्वारा अब तक 16,049 छापे मारे गये। इसमें 2,249 मुकदमें दर्ज करते हुए 65,335 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी। शराब बनाने के लिए तैयार किये गये 2,00,658 कि0ग्रा0 लहन तथा शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरणों को मौके पर नष्ट किया गया। यह जानकारी संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 625 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयुक्तं होने वाले 12 वाहन जब्त किये गये।

इसी क्रम में सेंथिल पांडियन सी. आबकारी आयुक्त ने बताया कि विशेष प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 316 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 7,930 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी। लगभग 20,610 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 85 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी तथा दो वाहन जब्त किये गये।

आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि जनपद बस्ती में ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होने पर अन्य जनपदों से टीमें भेजकर टेस्ट व परचेजिंग कराया गया। टेस्ट व परचेजिंग में दो दुकानों पर ओवर रेट पाये जाने पर क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित की गयी।

विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत गाजियाबाद जनपद में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक वर्नाकार से 04 बोतल विदेशी मदिरा स्टर्लिंग रिजर्व (फॉर सेल इन दिल्ली) एवं अवैध 28 बोतल बिना रेपर व मार्का की विदेशी मदिरा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना इंदिरापुरम में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button