उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊसियासत-ए-यूपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाई मंत्रिपरिषद की पहली बैठक, सभी नए मंत्री हुए शामिल

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ लेने के बाद लखनऊ में राज्य मंत्रिपरिषद की पहली बैठक बुलाई. इस बैठक में सभी नए मंत्रियों ने हिस्सा लिया.योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद एक बार फिर से वह राज्य के मुख्यमंत्री चुने गए हैं. लखनऊ लोकभवन में हुई योगी कैबिनेट की पहली बैठक में सभी नए मंत्री शामिल हुए. बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह, जितिन प्रसाद समेत सभी नए मंत्री शामिल हुए.

लखनऊ में हुई इस बैठक की अध्यक्षता खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने की. बता दें कि आज सीएम योगी के साथ 52 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.शपथ ग्रहण के बाद सीएम योगी ने लोकभवन में पहली कैबिनेट बैठक बुलाई. बैठक से पहले मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है. इस बैठक में कामकाज को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा.

यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि यह साफ हो गया है कि लोगों को भरपूर प्यार और समर्थन मिला है, मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सभी चुनावी वादे पूरे होंगे. पीएम मोदी के संदेश को घर-घर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह यूपी को नंबर-1 राज्य बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर काम करेंगे. योगी कैबिनेट की पहली बैठक में सरकार के कामकाज को लेकर रोडमैप तैयार किया गया.

‘पीएम मोदी के संदेश को घर-घर पहुंचाएंगे’

दूसरी बार यूपी के सीएम बने योगी आदित्यनाथ

लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में यूपी जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा. बता दें कि योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. योगी कैबिनेट में इस बार भी बीजेपी ने एक मुस्लिम चेहरे को जगह दी है. पिछली बार मोहसिन रजा को मुस्लिम चेहरे के रूप में मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी, लेकिन इस बार उनकी जगह दानिश आजाद अंसारी को मंत्री बनाया गया है. दानिश आजाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रदेश महामंत्री हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button