हेलीकॉप्टर दुर्घटना : आगरा के लाल पृथ्वी सिंह के आवास पहुंचे डीएम-एसएसपी

आगरा। तमिलनाडु के कन्नूर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के साथ आगरा के लाल विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (42) की भी मौत हो गई थी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार को जिलाधिकारी प्रभुनारायण और एसएसपी सुधीर कुमार परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे है।
न्यू आगरा दयालबाग के सरन नगर के रहने वाले पृथ्वी सिंह वायुसेना के जांबाज पायलटों में शुमार थे। उनके पिता सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वह सूडान से विशेष ट्रेनिंग लेकर आए थे। सन 2000 में भारतीय वायुसेना से कमीशन प्राप्त हुआ। वर्तमान में विंग कमांडर पृथ्वी कोयम्बटूर के पास एयरफोर्स स्टेशन में तैनात थे। वर्ष 2007 में उनका विवाह वृन्दावन की रहने वाली कामिनी से हुआ था। उनके दो बच्चों में बड़ी बेटी आराध्या 12 साल और नौ साल का अविराज हैं।
तमिलनाडु के कन्नूर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर जब हालचाल लेने के लिए उनके घरवालों ने पृथ्वी को फोन मिलाया तो नम्बर बंद आ रहा था। इस पर पृथ्वी सिंह की पत्नी कामिनी ने जब वायुसेना के अधिकािरियों से संपर्क किया तो उन्हें इसकी दुर्घटना की जानकारी मिली। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। उनके घर पर प्रशानिक अधिकारी और रिश्तेदारों, नातेदारों की भीड़ जुट गई और गमजदा परिवार को सांत्वना देते हुए नजर आया। पृथ्वी सिंह चार बहनों में इकलौते भाई थे।