उत्तर प्रदेशलखनऊ
चुनाव में किये वायदों को पूरा करना है: पवन सिंह चौहान

लखनऊ। विधान परिषद सदस्य का चुनाव जीतने के बाद पवन सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समस्त कार्ययोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य लेकर आया हूं। विकास कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जाना है और चुनाव में किये वायदों को पूरा करना है।
बता दें कि सीतापुर में विधान परिषद चुनाव में पवन सिंह चौहान को 3755 मत प्राप्त हुए। विपक्ष में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को मात्र 61 मत मिले। पवन सिंह चौहान जीतने के बाद भाजपा कार्यालय सीतापुर गये और वहां से बीकेटी लखनऊ स्थित अपने इंस्टीयूट के लिए निकले। पवन सिंह चौहान का लखनऊ के रास्ते में कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। समर्थकों का हाथ हिलाकर पवन सिंह ने अभिवादन स्वीकार किया। बीकेटी में कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटी।