योग्यता के आधार पर महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन देने की व्यवस्था बनी : राजनाथ सिंह
झांसी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की जानकारी देते हुये कहा है कि अब योग्यता के आधार पर महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन दिए जाने की व्यवस्था बनायी गयी है। सिंह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रथम स्वाधीनता संग्राम की नायक महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ के उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की।
सिंह ने कहा कि सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की व्यवस्था को लागू करने के लिये वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती सर्वाधिक उपयुक्त अवसर है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। बता दें कि रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर रक्षा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर झांसी में तीन दिवसीय ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ का आयोजन किया है। इस पर्व के समापन समारोह में 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।