‘विदेशी ताकतों के संपर्क में हैं राकेश टिकैत’, बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह की मांग-किसान नेता की संपत्ति की जांच हो
केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद भी इस मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत पर बड़ा हमला बोला है. मैनपुरी में हरनाथ सिंह ने राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी सांसद ने गंभीर आरोप लगाते हुए राकेश टिकैत के विदेशी ताकतों के संपर्क में होने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टिकैत की संपत्ति की जांच होनी चाहिए. बीजेपी नेता हरनाथ सिंह ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) को असफल करार दिया, उन्होंने कहा कि आंदोलन में किसानों के नाम पर कुछ मुट्ठीभर लोग ही शामिल हुए थे. बता दें कि जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है तब से इस मसले पर लगातार राजनीति हो रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद भी मामले पर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी सांसद ने किसान नेता राकेश टिकैत पर विदेशी ताकतों से मिले होने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही सांसद हरनाथ सिंह ने उनकी संपत्ति जांच की भी मांग की है. बता दें कि सरकार ने कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया है. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर किसानों का धरना कब खत्म होगा. कृषि कानून (Three Farm Law) वापस लिए जाने के बाद भी किसान अपना आंदोलन खत्म करने के लिए तैयार नहीं है. अब वह एमएसपी कानून पर गारंटी की मांग कर रहे हैं.
‘बातचीत किए बिना घर वापस कैसे लौट जाएं’
वहीं जब किसान नेता राकेश टिकैत से आंदोलन खत्म करने के बारे में पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कानून वापस लेने की घोषणा सरकारी टीवी से की गई है. अगर कल इस पर बात करनी पड़े तो वह किससे बातचीत करेंगे. घर जाने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन में 750 किसान शहीद हो गए वहीं 10 किसानों पर केस दर्ज है. इस पर बातचीत किए बिना कैसे घर वापस लौट जाएं. उन्होंने कहा कि पीएम ने शहद से भी मीठी बातें कही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि पीएम मोदी ने कानून वापस क्यों लिए हैं. उन्हें सिर्फ किसानों की मांगें पूरी होने से मतलब है.