श्रावस्ती

चोरी गई बिना नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिल बरामद

जिला ब्यूरो हसमत हुसैन खाँन
————————————–
थाना कोतवाली भिनगा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्तगण 1. मोहम्मद खालिक पुत्र औलाद हुसैन निवासी लक्ष्मण नगर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती, 2. शाहिद अली पुत्र हबीब निवासी ग्राम सिसवा थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती को चोरी की गई दो अदद मोटरसाइकिल जिनका नंबर प्लेट बदला हुआ है के साथ भंगहा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या 067/2023 धारा 411,414,482 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- चौकी प्रभारी भंगहा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ दिन पहले बहराइच शहर से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल (एक पल्सर,एक सुपर स्प्लेंडर) को दो व्यक्ति लेकर नेपाल बेचने जा रहे हैं इस सूचना पर बहराइच की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाने लगी तभी जनपद बहराइच की तरफ से दो मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिन्हें  रोका गया व मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1.मोहम्मद खालिक पुत्र औलाद हुसैन निवासी लक्ष्मण नगर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती, 2.शाहिद अली पुत्र हबीब निवासी ग्राम सिसवा थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती बताया दोनों व्यक्तियों के पास बरामद मोटरसाइकिल (एक पल्सर,एक सुपर स्प्लेंडर) में लगे नंबर प्लेटों व ई चालान एप के माध्यम से चेक करने पर प्रदर्शित होने वाले रजिस्ट्रेशन नंबरों में भिन्नता पाई गई दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन लोगों ने बताया कि उनके द्वारा उपरोक्त दोनों मोटरसाइकिल बहराइच शहर से चोरी किया गया है जिसे नेपाल बेचने ले जाया जा रहा था। दोनों अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली भिनगा पर मुकदमा अपराध संख्या 067/2023 धारा 411,414,482 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button