देश

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM केजरीवाल आज करेंगे समीक्षा बैठक, क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर लगी रोक; नई गाइडलाइंस जारी होंगी

दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के साथ कोरोना के कुल मामले फिर बढ़ने लगे हैं. बुधवार को 6 महीने के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और न्यू इयर पर कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक लगा दी है. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी गुरुवार को समीक्षा बैठक बुलाई है.

क्रिसमस और न्यू इयर पर भीड़ जमा होने पर रोक लगाने के लिए बुधवार को DDMA ने औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया है. जिसके बाद अब आज सीएम ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. यह समीक्षा बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे होगी. इस बैठक में तमाम मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी मौजूद रहेंगे. सीएम केजरीवाल बैठक में अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

एक्टिव मामले बढ़कर हुए 624

दरअसल बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 125 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कुल 63313 टेस्ट किए गए, जिसमें से 125 मामले पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद संक्रमण की दर 0.20 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली में कुल एक्टिव मामले बढ़कर 624 हुए, जिसमें से 289 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा 58 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25102 हो गया है.

50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, सिनेमाघर और बार

वहीं क्रिसमस और न्यू इयर पर जश्न में रोक का आदेश जारी किया गया है. वहीं दिल्ली में फिर 50 प्रतिशत के साथ रेस्टोरेंट, सिनेमाघर और बार खुलेंगे. आदेश के अनुसार किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक लगाई गई है. जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन से रोजाना रिपोर्ट देने के लिए कहा गया. इसी के साथ मार्केट ट्रेड एसोसिएशन को दुकानों पर No Mask No Entry लागू करने के लिए कहा गया.

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित सभी लोगों के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण बुधवार को शुरू कर दिया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि ओमिक्रॉन स्वरूप का संक्रमण किस स्तर तक फैला है. राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना करीब 100 से 125 मामले सामने आ रहे हैं और उसके पास रोज 400 से 500 नमूनों के जीनोम अनुक्रमण की क्षमता है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button