पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश दौरे पर आए. पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया. जनजातीय गौरव सम्मेलन समारोह के मंच पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को तीर कमान भेंट कर उनका स्वागत किया. इसी के साथ पीएम को मोदी को अमृत माटी कलश में भेंट किया गया.
सीएम शिवराज चौहान ने इस मौके पर कहा कि मैं भगवान बिरसा मुंडा को प्रणाम करता हूं. उन्होंने अंग्रेजों से आजादी के लिए योगदान दिया. एक समय था जब एक पार्टी का राज था. उन्होंने आजादी के लिए सिर्फ एक परिवार को श्रेय दिया. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं क्योंकि उन्होंने इस दिन को मनाने का अवसर दिया.
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे का उज्जवल भविष्य इस रेलवे स्टेशन पर आने वाला हर व्यक्ति देख सकेगा.