उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

‘BJP में न मतभेद था, न है और न होगा,’ केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे पर तोड़ी चुप्पी

उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्‍य में 9 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों के बीच सीएम योगी के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का समर्थन किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’ सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक है।

पार्टी का नारा ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’

मौर्य ने सत्तारूढ़ बीजेपी में किसी भी मतभेद से इनकार करते हुए यह भी साफ किया कि पार्टी का नारा ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ ही है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी समाजवादी पार्टी (SP) के पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) की ‘गालियों’ का जवाब उसी तरह देना है, जैसे ‘भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को दिया था।’

कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक

इसके साथ ही डिप्टी सीएम मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्ट में कहा, ‘पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे- ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’-हम सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं।’

न मतभेद था, न है और न होगा

इसी पोस्ट में उन्होंने सफाई दी, ‘भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा। यह नारा मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज़ है।’ हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि भाजपा का नारा ‘एक रहेंगे तो सेफ़ रहेंगे’ ही है। पोस्ट में मौर्य ने पूछा कि सपा, बसपा और कांग्रेस को इस एकजुटता से पेट में दर्द क्यों हो रहा है? अगर दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है, तो इलाज कराएं और दवा ले लें।

इसके पहले सीएम योगी के नारे पर जताई थी नाराजगी

इससे पहले शनिवार को प्रयागराज में आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर किए गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री मौर्य ने नाराज स्वर में कहा था, ‘मुख्यमंत्री कोई संबोधन करते हैं तो उस पर मुझसे टिप्पणी क्यों लेना चाहते हो? क्या आप मीडिया के मित्र आपस में हमें लड़ाना चाहते हो?’

भाषा इनपुट के साथ 

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button