देश

महाराष्ट्र में पैर पसारने लगा ओमीक्रॉन, मुंबई में 7 और वसई विरार से 1 नया केस, राज्य में कुल मामलों की संख्या 28 पहुंची

महाराष्ट्र में मंगलवार को ओमीक्रॉन (Omicron) के 8 और संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से 7 पॉजिटिव मुंबई के हैं और 1 मरीज वसई विरार का है. राज्य में अब तक ओमीक्रॉन से संक्रमित 28 मरीज सामने आ चुके हैं. 9 मरीजों की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्‍हें छुट्टी भी दे जा चुकी है. बता दें कि देश के संक्रमितों की आधी संख्या अकेले महाराष्ट्र से है. वहीं, सोमवार को ओमीक्रॉन के दो नए केस रिपोर्ट किए गए थे.

महाराष्ट्र में सोमवार को एक दिन में कोरोना के 569 नए मामले मिले हैं, वहीं एक दिन में 5 लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवाई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक दिन में 160 नए केस सामने आए हैं और दो लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. राज्य में हुई 5 मौतों के बाद जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,41,264 हो गया है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,507 है, वहीं मुंबई में एक्टिव मरीजो की संख्या 1,751 दर्ज की गई है.

मुंबई में मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत

मुंबई में कुल केस 7 लाख 65 हजार 442 है. वहीं अब तक मौत 16 हजार 359 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते यहां जान गंवाई है. अब तक राज्य में 64 लाख 93 हजार 002 मरीज रिकवर हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत दर्ज किया गया है, वहीं मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है.

मुंबई में 15 जनवरी से खुलेंगे स्कूल

मुंबई में क्लास 1 से सातवीं तक की कक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं. BMC ने मुंबई के सभी स्कूलों को कक्षा 1 से सातवीं तक की कक्षाएं बुधवार से शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया है. इस संबंध में नगर शिक्षा अधिकारी राजू तड़वी ने निर्देश दिए हैं. हालांकि अभिभावकों और बच्चों में स्कूल जाने को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

भारत में ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 45

भारत में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 45 हो गई है. पहले की तरह सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य राजस्थान है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है. इसके अलावा केंद्र ने राज्यों से जांच में तेजी लाने के लिए भी कहा है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button