अयोध्या

“धूमधाम से मनाया गया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार बलराम तिवारी का जन्मोत्सव”

रामेंद्र चतुर्वेदी, अयोध्या

अयोध्या जनपद के वरिष्ठतम ईमानदार पत्रकारों में शुमार भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।अयोध्या जनपद के विभिन्न तहसीलों और आसपास के अन्य जनपदों के पत्रकारों ने श्री तिवारी के जन्मोत्सव को विशेष दिन के रूप में परिवर्तित कर दिया।ज्ञातव्य है कि श्री तिवारी जनपद के वरिष्ठतम पत्रकारों में से एक हैं। बलराम तिवारी दैनिक हिंदुस्तान, अमर उजाला, आज, अमृत विचार, समाचार प्लस, भारत समाचार जैसे प्रतिष्ठित अखबारों और टीवी चैनल के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बलराम तिवारी जी को पूर्व में अमर उजाला व अन्य दैनिक अखबारों के लिए कई जनपदों के ब्यूरो चीफ के पद को ऑफर किया गया लेकिन श्री तिवारी ने बहुत ही सहजता के साथ पद को लेने से इंकार कर दिया और पत्रकारों के हित के लिए उनकी आवाज बन करके सदैव पत्रकारों के संगठन को वरीयता दी।
इससे पहले बलराम तिवारी जी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी रह चुके हैं। किसी भी पत्रकार साथी को कोई भी समस्या होती है, तो बलराम तिवारी सबसे पहले एक भाई, मुखिया और अभिभावक के रूप में उस समस्या के सामने खड़े मिलते हैं। उनके इन्हीं प्रति फलों का परिणाम है कि उन्हें अयोध्या जनपद सहित आसपास के जनपदों के लोग बहुत ही इज्जत और सम्मान के साथ में अपना अभिभावक सहयोगी और भाई मानते हैं।
बलराम तिवारी के जन्मोत्सव के अवसर पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और अन्य साइटों पर शुभचिंतकों ने शुभकामनाओं की कतार लगा दी। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारी गणों ने जनपद के अलग-अलग हिस्सों में श्री तिवारी के जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए उनके यशस्वी जीवन, उत्तम श स्वास्थ्य और दीर्घायु हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए जिलाध्यक्ष को सम्मानित किया। युवाओं ने श्री तिवारी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना प्यार, दुलार व्यक्त किया। बलराम तिवारी वर्तमान समय में भारत प्रवाह समाचार पत्र के मुख्य संपादक हैं और जनपद के प्रतिष्ठत्त अखबार अमृत विचार के साथ-साथ विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं के लिए स्वतंत्र लेखन का कार्य करते हैं। बलराम तिवारी एक स्वतंत्र लेखक, संपादक और स्तंभकार है। उनके संपादकीय समय-समय पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, अखबारों और शोध पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं। श्री तिवारी की सहजता, सरलता और मृदु भाषिता का हर कोई कायल है। श्री तिवारी को उनके आगामी स्वस्थ जीवन और स्वर्णिम सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं।

 

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button