बिजनौर

सहसपुर की दरगाह आरिफ अली शाह में 373 वां उर्स मनाया गया

     ( गय्यूर अहमद स्योहारा )
स्योहारा सहसपुर। स्थानीय छोटा तकिया  सैय्यद आरिफ अली शाह रहमतुल्लाह  अलैह क़स्बा सहसपुर के मजार पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मजार पर सालाना उर्स 373 वां उर्स ए मुबारक इस्लामी रस्म  व रिवाज के साथ बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
दरगाह शरीफ पर पर श्रद्धालुओं ने चादर चढ़ाई इस्लामिक दरूद ए पाक प्रस्तुत किए।
हजरत रहमतुल्ला आलैह   सैयय्द आरिफ अली शाह मजार पर निरीक्षक के रूप में मास्टर मौलाना इसरार अहमद खान ने बताया कि कई वर्षों से मजार पर दिल्ली ,गाजियाबाद ,उत्तराखंड एवं दूर दराज के हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी सांप्रदायिक श्रद्धालु इस मजार पर उपस्थित होते हैं। इस्लामिक रस्म व रिवाज़ चादर चढ़ना आदि। वे अपनी ही ओर से लंगर (भोजन) शरबत एवं जल का प्रबंध करके उन्हें बांटते हैं। उर्स में खेल – खिलौने व खाने पीने मेला(दुकाने) व कव्वालियों का भी इंतजाम रहा।
मौलाना इसरार अहमद खान ने बताया कि पूर्व सांसद स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण के परिवार वालों ने मुख्य रूप से भाग लिया, वहीं दूसरी ओर मिश्री बेगमपुर (मुरादाबाद) से हाफिज तस्लीम आदि मौजूद रहे।  उर्स का समापन मास्टर मौलाना इसरार अहमद खान ने  देश में अमन व शांति  के साथ – साथ सभी धर्म के लोगों में बिना भेदभाव के आपस में मिलजुल कर देश की तरक्की व खुशहाली व भीषण गर्मी के निजात के लिए बारिश की दुआ कराई।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button