बिजनौर

हीरो एजेंसी के मालिक ताहिर मलिक ने पिलवाया शरबत

समाज में रहकर समाजसेवा सबसे बड़ा धर्म व कर्म  तफ़सील मलिक

      ( गय्यूर अहमद स्योहारा )
स्योहारा भीषण गर्मी के चलते  शरबत का छबील लगाकर राहगिरों की प्यास बुझाई प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरो एजेंसी मुरादाबाद रोड पर   मोहब्बत के शरबत का छबील लगाकर आने जाने वाले हजारों लोगों को मशहूर मोहब्बत का शरबत पिलाकर इस भीषण गर्मी में कुछ राहत पहुंचाने का कार्य किया गया है इस मौके पर तफसील मलिक ने अपने भाई यो वह अपने युवाओं दोस्तों के  साथ आने जाने वाले राहगीरों को मोहब्बत का ठंडा शरबत पिलाया इस मौके पर हीरो एजेंसी के मालिक तफसील मलिक  ने कहा  कि  समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म और क्रम है हम लोगों को समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इस भीषण गर्मी में  शरबत का छबील लगाकर लोगों को कुछ राहत पहुंचाने का कार्य किया गया है यह बहुत ही पुण्य का कार्य है और समाज सेवा  हम सभी को मिलकर समाज के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों को करना चाहिए इससे इंसान के साथ-साथ ईश्वर भी खुश होता है  वरिष्ठ पत्रकार गय्यूर अहमद  ने कहा है कि इस भीषण गर्मी में इंसानों के साथ-साथ हम सभी को मिलकर बेजुबान जानवरों का भी ख्याल रखना चाहिए जैसे मौका मिले उसे तरीके से अपने आसपास मिट्टी के बर्तन में अन्य किसी भी चीज में पानी भर कर रख ले ताकि ईश्वर की बनाई हुई सभी परिंदे  जानवर इसका लाभ उठा सके और अपनी प्यास बुझाले इस मौके पर एडवोकेट आतिफ़ मलिक,मोफिड अहमद सौकीन अहमद,फ़रीद अहमद , तालिब हुसैन, जाबिर हुसैन, राशिद हुसैन,नासिर हुसैन,ज़ाकिर हुसैन,नीरज राजपूत
नाजिर हुसैन, विशाल अहमद,मनोज़ कुमार, बिट्टू कुमार, राहतली, जुबैर ,मलिक

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button