सीड्स ऑफ इनोसेंस ने लखनऊ में अपना पहला अत्याधुनिक फर्टिलिटी सेंटर का किया उद्घाटन

- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया सेंटर का उद्घाटन।
- आईवीएफ सेन्टर में एक समर्पित जेनेटिक टेस्टिंग (आनुवंशिक परीक्षण) और भ्रूण चिकित्सा विभाग।
- सीड्स ऑफ इनोसेंस पूरे भारत में 15 से ज्यादा आईवीएफ और फर्टिलिटी सेंटर का कर रहा है संचालन।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ मैं भारत के 8 राज्यों मैं 15 सेंटर वाला प्रमुख आईवीएफ सेंटर चेन ‘सीड्स ऑफ इनोसेंस’ ने अत्याधुनिक आईवीएफ अनुवांशिक टेस्टिंग और भ्रूण चिकित्सा फैसिलिटी की शुरुआत करी। सेंटर का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने किया और मंत्री जी ने कहा बांझपन और उसके इलाज के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सीड्स ऑफ इनोसेंस की सराहना करते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुझे विश्वास है कि डॉ. गौरी अग्रवाल की देखरेख मैं सीड्स ऑफ इनोसेंस राज्य में शानदार काम करेगा।
सीड्स ऑफ इनोसेंस पूरे भारत में 15 से ज्यादा आईवीएफ और फर्टिलिटी सेंटर का संचालन कर रहा है। हर एक व्यक्ति तक अंतराष्ट्रीय मानक का प्रजनन उपचार उपलब्ध कराने का प्रयास है। इससे प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने में नाकाम रहने वाले दंपत्तियों को आशा की नई उम्मीद मिलेगी इस सेक्टर में सीड्स ऑफ इनोसेंस की रोड मैप योजना गुणवत्ता कंसल्टेशन और बांझपन का विश्वसनीय इलाज कराने के इच्छुक युवा दंपत्तियों को प्रजनन संबंधित सुविधाएं प्रदान करना है।
सीड्स ऑफ इनोसेंस लखनऊ का सेंटर निसंतान दंपत्तियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा यह सेंटर दूसरे शहरों में इलाज के लिए भटकने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश में ही उनकी समस्या का समाधान करेगा। इस अवसर पर यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल दिल्ली एनसीआर के चेयरमैन डॉक्टर दिनेश अरोड़ा, यशोदा ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स दिल्ली एनसीआर के ग्रुप डायरेक्टर डॉक्टर शशि अरोड़ा, डॉक्टर रजत अरोड़ा, यशोदा ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स और सीड्स ऑफ इनोसेंस तथा जेनेस्ट्रिंग डायग्नोस्टिक की को-फाउंडर और डायरेक्टर डॉ गौरी अगर्वाल आदि उपस्थित रहें।