देश

चर्चा के साथ चरित्र में भी अयोध्या विषयक आयोजन शनिवार से

नई दिल्ली। इस वर्ष का ‘अयोध्या पर्व’ 16 से 18 अप्रैल तक यहां गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के सत्याग्रह मंडप में आयोजित किया जाएगा। चर्चा के साथ अयोध्या को चरित्र में भी शामिल करने के आह्वान के साथ प्रति वर्ष होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन 15 अप्रैल को सायं 04 बजे होगा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास करेंगे। सत्र के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे, जबकि रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन सत्र के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय और जवाहर लाल कौल अपना वक्तव्य देंगे। अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह अतिथियों का स्वागत करेंगे।

उक्त जानकारी अयोध्या पर्व आयोजन समिति के सचिव राकेश सिंह और सह संयोजक देवेंद्र राय ने दी है। उनके अनुसार पहले दिन उद्घाटन के पहले पूर्वाह्न 10 बजे रामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू होगा। दोपहर 2-30 बजे सांसद रमेश बिधूड़ी एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसी तरह अपराह्न 3-00 बजे सीता रसोई और 3-30 बजे अवधी हाट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा करेंगे। सायं 6-00 बजे सांस्कृतिक लोक नृत्य ‘भरुआही’ की प्रस्तुति होगी। अगले दिन 17 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे गांधी और रामराज्य, उपराह्न 4-00 बजे रामचरितमानस की भाषा और अवधी विषय पर संगोष्ठी होगी।

इसी तरह 18 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे अवध किसान एवं स्वतंत्रता आंदोलन पर परिचर्चा आयोजित होगी। उसी दिन सायं 4-00 बजे समापन सत्र होगा। उक्त सत्रों में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल, वरिष्ठ पत्रकार मधुकर उपाध्याय, अरविंद मोहन और अरविंद कुमार सिंह, महंत गिरीशपति त्रिपाठी, प्रो.विवेकानन्द उपाध्याय, प्रो. ज्ञानेंद्र संतोष और प्रो. कंचन भारद्वाज आदि अपने विचार रखेंगे। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी सायं 6-00 बजे सांस्कृतिक आयोजन और अंतिम दिन सायं 7-00 बजे से अवधी कवि सम्मेलन होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button