जालौन
केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा की गई बाबा साहब पर टिप्पणी के विरोध में जालौन जिले में भाकपा माले ईकाई द्वारा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर डीएम को दिया गया ज्ञापन
उरई(जालौन)।भाकपा माले राज्य स्तरीय आवाहन के तहत जिला जालौन द्वारा बुद्ध विहार बघौरा उरई पुलिस लाइन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई असंवैधानिक फैशनेबल टिप्पणी के खिलाफ जुलूस का नेतृत्व करते हुए भाकपा माले जिला नेता जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस एक्टूराष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह चौधरी कामरेड हरिशंकर इंजीनियर कामरेड लखन राज कामरेड सुरेश इंकलाबी नौजवान सभा जिला संयोजक कामरेड नरेंद्र कुमार कामरेड रमेश टेलर जिला नेताओं नेतृत्व में उरई के बघौरा पुलिस लाइनमार्ग से होता हुआ जुलूस जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव कम रेड राजीव कुशवाहा ने कहा की आज बाबा साहब पर टिप्पणी करना पूरे संविधान और देश पर हमला करना है इसलिए गृहमंत्री अमित शाह को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए आगे मजदूर जिला नेता कॉमरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कीहम आज गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगने आए हैं और इसलिए यह प्रदर्शन कर रहे हैं हम जानते हैं की दहशत नफरत और आतंक की दम पर जो नफरत का माहौल बनाकर भाजपा पूरे देश में मंदिर मस्जिद हिंदू मुस्लिम और मस्जिद खो दो आंदोलन चला रही है उसका एकमात्र एजेंडा है हिंदू राष्ट्र जो कि संविधान विरोधी ही नहीं भारत मैं वह जन विरोधी काम है जहां एक तरफ भाजपा मुसलमानों पर हमला कर उनको तबाह और बर्बाद कर रही है और नफरत फैला रही है वहीं दूसरी तरफ दलितों के ऊपर हिंसा जुल्म करवा रही है महिलाओं पर हिंसा बढ़ रही है आज बहू बेटियां भारत में सुरक्षित नहीं है फर्जी एनकाउंटर के नाम पर नौजवानों की बेकसूरों की हत्याएं जारी है जो कि आज तक के इतिहास में सबसे काला अध्याय साबित हो रहा है पूरी दुनिया में इन कार्रवाइयों का विरोध हो रहा है फासीवाद कॉर्पोरेट परस्त सांप्रदायिक उन्माद का यह जहर हिंदुस्तान के उसे गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ ही नहीं बल्कि इस देश की संस्कृति सभ्यता इतिहास भूगोल के खिलाफ है इसलिए इस देश को बचाने का वक्त आज है नागरिकता संशोधन बिलसीएए केजरिए अल्पसंख्यकों पर सीधा हमला ही नहीं बल्कि गरीबों की बस्तियों को उजाड़ने का खूनी बुलडोजर के जरिए दहशत फैलाकर राज करने का सिलसिला जारी है इसलिए इस समयआंदोलन के माध्यम से हम आवाहन करते हैं की जो भी इस देश में अमन पसंदताकते हैं उनकी एकता का समय आ गया है और इसी बात के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि इस देश में जबजब हिंदू ताकतें हिंदू राष्ट्र की तरफ बढ़ेंगे वह इस दिन इस देश की जनता के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होगा और आजइस देश की फासीवादी ताकतें कार्यपालिका न्यायपालिका विधायिका सब को चकनाचूर कर दे रही है इसलिए अब इस देश को बचाने के लिए शहीदों के सपनों के भारत निर्माण का समय नजदीक है आओ हम सब मिलकर इस देश के लिए कुर्बानी करने के लिए तैयार होना होगा आगे इंकलाबी नौजवान सभा नेता काम रेड नरेंद्र कुमार ने कहा कि आज सांप्रदायिक माहौल बनाकर सरकार नौजवानों के साथ विश्वास घात ही नहीं कर रही है उन्हें रोजगार देने के नाम पर उन पर लाठियां और आंसू गैस के गोली फेंक कर उनका अपमान ही नहीं उनके ऊपर जुल्म और ज्यास्ती कर रही है और पेपर लीक होने पर जुल्म ढा रही हैऐसे समय में हमें अब शहीदे आजमभगत सिंह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारधारा पर चलते हुए भारत में शहीदों के भारत निर्माण की तरफ बढ़ना होगा और सच्ची आजादी की लड़ाई के लिए एक कदम और आगे बढ़ना होगा आगे मजदूर नेता कामरेड हरिशंकर ने कहा की गृहमंत्री अमित शाह ने अंबेडकर के नाम लेने को फैशन बताने का काम किया है जोकि बहुत ही खतरनाक और तानाशाही का नमूना है अमित शाह तड़ीपार है वह अपराधी रहे हैं उन पर चीफ जस्टिस न्यायाधीश लोया की हत्या का भी मामला अभी जनता के सामने है वह दिल्ली में गृहमंत्री रहते हुए दंगों को नहीं रोक पाए और दंगे होने पर वहां की जनता आवाज लगती रही लेकिन वहां दंगे होते रहे इसके लिए भी गृहमंत्री अमित शाह पूरी तरीके से जिम्मेदार है इतना सब होते हुए भी उनका पुत्र दिनदोगुना रात चौगुना अपार दौलत का मालिक बन गया वह कैसे यह भी जांच का विषय है आओ हम सब मिलकर इस देश को बचाने के संकल्प के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह के भारत निर्माण की तरफ बढ़े और आज के प्रदर्शन में जनता के सभी सवालों के लिए संघर्ष का संकल्प ले प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राजीव कुशवाहा कॉमरेड राम सिंह चौधरी कामरेड हरिशंकर कामरेड नरेंद्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार नई दिल्ली को भेजने के लिए सौंपा गया जिसमें गृहमंत्री अमित शास्त्री की मांग के साथ-साथ ग्राम कुसमरा शहर जनपद जालौन की के बिजली के बिलो सवाल को हल करने नाजायज ढंग से लगाए गए बिजली के बिलों को माफ करने जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री देने और किसान मजदूर के सभी प्रकार के कर्ज माफ करने उत्तर प्रदेशपुलिस एनकाउंटर द्वारा निर्दोषों की हत्या करने की जांच की जाए 183 फर्जी एनकाउंटर पर सरकार से जवाब लिया जाए। अभी हाल में किए गए गाज़ीपुर अंतर्गत नौजवानों की एनकाउंटर की उच्च स्तरीय जांच करने जनपद जालौन के ग्राम पराशन में अरबो रुपए की खेती लायक जमीन जो गरीब जनता में बटना थी जिसको सरकार द्वारा अदानी ग्रुप को दे दिया गया वह भी निशुल्क इसमें बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है इसकी जांच भी की जाएआदि सवाल को लेकर ज्ञापन दिया गया आज के प्रदर्शन मैं प्रमुख रूप से कामरेड राधेश्याम कामरेड सुरेश संतोष कुमार भोले शंकर मलखान कामरेड गुलशन कामरेड मेवा लाल कामरेड रामदास कामरेड बालादीन जिनके नाम पूछ ले यार कामरेड लखन राज बघौरा सुरेश संपूर्णानंद रमेश चंद्र विनोद कुमार ध्रुव सिंह रमेश टेलर शहजादपुरा भंवर सिंह डालचंद वर्मा वीर सिंह लखनकुसमरा कामरेड सतीश चंद्र कामरेड जोगेंद्र कामरेड प्रमोद इत्यादि लोग उपस्थित रहे ज्ञापन के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को कामरेड़ों ने लाल सलाम बोलते हुए उनको अलविदा बोला और लाल सलाम बोलते हुए 2 मिनट का मौन रखते हुए उनको शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।