जालौन

भारतीय पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार कुमुद जी के निधन पर किया गया शोक व्यक्त

उरई(जालौन)। भारतीय पत्रकार कल्याण परिषद रजिस्टर्ड कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे त्रिवेदी पत्रकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन डा.महेश पाण्डेय बजरंग ने किया।
जिसमें जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार, लोककला विशेषज्ञ श्री अयोध्या प्रसाद गुप्त कुमुद जी का 80 वर्ष की आयु में निधन हो जाने पर शोक व्यक्त किया गया।श्री त्रिवेदी ने कहा कि कुमुद जी जनपद के पत्रकारों के पुरोधा थे। हमेशा पत्रकारों के साथ कोई अन्याय होता था तो वह सभी पत्रकारों को साथ लेकर उस घटना का समाधान भी करवाने में अहम भूमिका निभाते थे।आज वे हम लोगों के बीच नहीं रहे।यह हम सभी के लिए दु:खद की घड़ी है।
बैठक में शामिल सभी उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृतात्मा एवं दु:खी परिवार को धैर्य धारण करने हेतु प्रार्थना की।
शोक व्यक्त करने वालों में सर्व श्री बिष्णु बल्लभ चंसौलिया,भीम सिंह यादव मौखरी, ओ.पी.तिवारी, गोपाल बाबू विश्नोई,राकेश तिवारी, रामबाबू कौशल, लालता प्रसाद यादव सैदनगर, सलिल तिवारी, प्रेम कुमार पाठक, हामिद, मुबारक भाई,नीरज श्रीवास्तव, विनायक दुबे, रामनिवास शुक्ला, अमरनाथ शर्मा माधौगढ़, हरिश्चंद्र दीक्षित कालपी, मंजरहक कोंच, अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट, नरेन्द्र तिवारी एडवोकेट आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button