लखीमपुर खीरी

शहर के पॉल इंटरनेशनल स्कूल में वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जिला संवाददाता
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर शहर के पॉल इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में वीर बाल दिवस मनाया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवक संघ की इकाई एकल अभियान एवं राष्ट्रीय सौर्य ने संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सब कमांडेंट एसएसबी गजेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि रमेश प्रधान एनसीसी हेड, दुर्गेश, मुख्य वक्ता ज्ञानी अनंत पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभांरभ विद्यालय के प्रबंधक रमनजीत सिंह जोहर द्वारा आगंतुकों का स्वागत करके एवं विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सुंदर शब्द द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने वीर चार साहबजादों के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। मुख्य वक्ता दुर्गेश ने धर्म की रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद किया। ज्ञानी अनंतपाल सिंह ने चार वीर शहीदों के जीवन तथा उनके अविस्मरणीय त्याग पर प्रकाश डाला। एनसीसी कमांडर सूबेदार रमेश सिंह ने साइबर सिक्योरिटी, वीरो की शहादत के साथ साथ बच्चों को बताया कि भारतीय सेना भी अपने देश की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने को तत्पर रहती हैl योगेश भाटिया ने सनातन धर्म की विशेषता, अपनी सभ्यता को सहेजने की बात की। इस अवसर पर दुर्गेश त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष एकल फ्यूचर एकल अभियान, राज दीक्षित एमडी डिफेंस ड्रीमर अकेडमी सूर्यमणि मिश्र जिला अध्यक्ष एकल फ्यूचर, सवितार गोस्वामी, संदीप मिश्र जिला प्रभारी एकल, योगेश भाटिया आदि उपस्थित रहे l विद्यालय की एमडी रश्मि जोहर ने सभी से अमर शहीद साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेने के बात कही। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास शुक्ल ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर विद्यालय की उप मुख्यमंत्री प्रधानाचार्या स्नेह मिश्र व अन्य शिक्षकगण तथा छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button